किसानों के भारत बंद से जिले में दिखा भयंकर असर , जासमीर अंसारी को नज़रबंद किया गया

किसानों का ना कोई धर्म है, ना जाति और ना कोई वर्ग है : निर्मल वर्मा 


           सिराज टाइम्स न्यूज


सीतापुर (ब्यूरो) आज किसानों के हक़ में भारत बंद का असर जिले की प्रत्येक तहसील में खूब दिखाई दिया । किसानों ने अपने अधिकारों के लिए रैलियों में तख्तियां थामे हुए नारेबाजी़ की। 



बिसवां तहसील संवाददाता के अनुसार :- किसान बिल के विरोध में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। सेवता में किसान यात्रा निकालने के कारण छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया , तथा अन्य सपाइयों को भी पुलिस, बिसवां कोतवाली लाई। जिसके बाद सपाइयों ने बड़े चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। थाना बिसवां में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वालों में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, महेंद्र सिंह यादव (झीन बाबू) लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष , रिजवान अहमद, अफजाल कौसर , अय्यूब कुरैशी फिरोज अहमद, माज़ शब्बीर, इरफान खान आदि हैकिसान आंदोलन में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि किसानों का ना तो कोई धर्म है, न जाति और ना कोई वर्ग है। किसान स्वयं विपक्ष की भूमिका निभा रहा है, अपने अधिकारों के लिए किसान भाई लड़ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बड़े चौराहे पर भारत बंद के दृष्टिगत किसान रैली निकाली।



लहरपुर संवाददाता के अनुसार :- पूर्व विधायक , समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता व मौजूदा पालिका अध्यक्ष जासमीर अंसारी , पूर्व सांसद ,सपा नेत्री कैसर जहां समेत कई नेताओं को पुलिस प्रशासन ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया।



बताते चलें कि भारत बंद को लेकर पहले से ही उप उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी बिसवां , कोतवाल , सहित पूरा प्रशासन सक्रिय दिखाई दिया। नगर में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहे । 


 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज