Posts

Showing posts from January, 2021

नई कार्यकारिणी का गठन हुआ

Image
  लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया कि गत दिवस एक अनौपचारिक बैठक प्रदेश मुख्यालय मुरली नगर लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से राजेश त्रिवेदी अध्यक्ष चंद्रगुप्त श्रीवास्तव और सरदार रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष रमेश शंकर पांडे महामंत्री लक्ष्मीकांत पाठक भूपेंद्र मणि त्रिपाठी बादशाह खान वह नरेंद्र भारद्वाज को मंत्री आलोक चौहान संघर्षी कोषाध्यक्ष शशि कांत पांडे प्रचार मंत्री के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राधा कृष्ण रावत अशोक उपरेती अनुराग शर्मा राकेश कश्यप मधुसूदन शर्मा अक्षय मिश्रा निर्मल सिंह यादव अनिल शर्मा फणींद्र तिवारी विकास त्रिवेदी चमन सिंह अनवर हुसैन चुने गए । इस  अवसर पर लखनऊ जिला अध्यक्ष के लिए अंदाजे लखनऊ के संपादक अली हसन को लखनऊ जनपद का जिला अध्यक्ष चुना गया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने कहा के फरवरी के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारो

गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से फहराया गया तिरंगा !

Image
महमूदाबाद , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले भर में मशहूर व नगर का प्राचीन फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे 72 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) की धूम दिखाई दी। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव द्वारा झंडा फहराया गया। तथा रोवर रेंजर एवं एनसीसी कैडेट्स का निरीक्षण भी किया गया। वहीं महाविद्यालय के जुड़ौरा परिसर में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अंजू सिंह ने झंडा फहराया।  कार्यक्रम का सफल संचालन  डा० दाऊद अहमद ने किया। उक्त अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश प्रयागराज का संदेश समारोह डॉक्टर दाऊद अहमद द्वारा पढ़ा गया ।इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। 

पी०पी० वर्मा के संग दर्जनों कांग्रेसी , आप में शामिल

Image
संडीला, हरदोई। ( सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस पार्टी  की प्रदेश महासचिव (अ० जाति उत्तर प्रदेश ) पी०पी० वर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। ब्लाक कछौना मे दर्जनों कार्यकर्ताओं संग श्रीमती वर्मा ने  आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।  उक्त अवसर पर पीपी वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हर तबका खुश है स्वास्थ्य और शिक्षा बिल्कुल मुफ्त मुहैय्या कराई गई है। तो वहीं आदमी के बस से बाहर अत्यधिक टैक्स को भी  फ्री कर दिया गया है।  यदि आप की सरकार उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करती है तो यहां की बदहाल व रुकी सभी योजनाएं सुचारू रूप से बहाल की जाएंगी युवाओं को रोजगार मिलेगा शिक्षा निःशुल्क होगी, अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।  आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की  पूर्व प्रदेश महासचिव (अ० जाति उत्तर प्रदेश ) पी०पी० वर्मा के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल लोगों में रमेश चंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष अ०जा० , देवदत्त मोरी, सेवक राम ,सुशीला पासी, अरुण बाजपेई ,रिहाना बानो, मैना देवी , पृथ्व

ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रजाई वितरित की

Image
सिधौली, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने नगर के सैकड़ों गरीबों मे रजाई का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित कोऑर्डिनेटर मौ० उमर नदवी ने कहा कि रजाई तो बहाना है दरअसल हम आपसे मिलने आए हैं और यह बताने आए हैं आप और हम एक समाज का हिस्सा है। डॉ० सैय्यद अहमद अरशद  ने कहा कि  समाज प्रेम और भाईचारे से चलता है नफरत से नहीं समाज प्रेम और मोहब्बत ही का दूसरा नाम है।  उक्त अवसर पर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी , मौलवी फारुख, अतुल अग्रवाल , हाजी शफीक मौ० असलम कासमी, कारी अकरम कासमी, शफक अल्वी, मिर्जा इसरार हुसैन ,अंसार उल हक, शमीम साहब, हाफिज अकरम सहित गणमान्य नागरिक मौजूद। रहे। 

सिराज टाइम्स के संपादक सिराज अहमद को मिला सम्मान

Image
बिसवां, सीतापुर। जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के क्षेत्रीय संयोजक नरेंद्र जी,  भाजपा विधायक बिसवां महेंद्र सिंह यादव द्वारा  बिसवां के एक मात्र वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार व हिंदी दैनिक समाचार पत्र सिराज टाइम्स के संपादक *सिराज अहमद* को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मान दिया गया।  जिसका सिराज टाइम्स टीम तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है।

डॉ० एहतेशाम का इंतेकाल हुआ

 बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां के मारूफ चिकित्सक डॉ० एहतेशाम अली (सुब्हान क्लीनिक) का इंतेकाल हो गया है। जिनकी नमाज़ जनाजा़ बाद इशा 9:00 बजे इंशा अल्लाह चौपान शहीद मस्जिद में अदा की जाएगी।  मालूम हो कि असर के बाद डॉ अब्दुल हक की तदफीन अमल में आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर टेलर मास्टर अब्दुल लतीफ महाराज नगरिया वारिद हाल महाराजा गंज निकट खल्लास पीर कब्रिस्तान की नमाज जनाजा कल,  इंशा अल्लाह,     17 जनवरी सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी।

ऑक्सीजन सिलेंडर से हुई मासूम बच्ची की मौत, दो घायल

Image
  टला बड़ा हादसा, लोगों ने खड़े किये  सवालिया निशान ?               रिपोर्ट - वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के जहांगीराबाद बस स्टॉप पर ऑक्सीजन सिलेंडर से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव जा रही चार वर्षीय लड़की कुलसूम  अपने पिता मेराज के साथ उक्त बस अड्डे पर वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर के सप्लायर पम्मू कि दुकान पर  सिलेंडर का वाल खोला जा रहा था कि अचानक सिलेंडर से वाल निकल गया और वह  लगभग 25 मीटर दूर जाकर गिरा और उक्त बच्ची सिलेंडर की चपेट में आ गयी।    इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए‌।  लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं कि जब इतनी भारी मात्रा में सिलेंडर की सप्लाई होती है तो यह आबादी के बीच मे क्यों है?  यदि उक्त सप्लायर की दुकान पर रखें दर्जनों सिलेंडर अनियंत्रित हो जाते तो ,इसका जिम्मेदार कौन होता ?  आखिर इन ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण ( गोदाम ) खुले स्थान पर क्यों नहीं था?  इतने दिनों से स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठा था ? क्या जिम्मेदार इसी हादसे का इंतजार कर रहे थे ? मौक़

अध्यक्ष - राजेश , महामंत्री - रमेश शंकर पांडे , कोषाध्यक्ष - आलोक निर्वाचित हुए

Image
 लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।  जिसमें अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष के तीनों पद निर्विरोध निर्वाचित हुए।   घोषणा करते हुए प्रदेश निर्वाचन अधिकारी निर्मल कांत शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजेश त्रिवेदी तथा महामंत्री के लिए रमेश शंकर पांडे व कोषाध्यक्ष के लिए आलोक चौहान संघर्षी द्वारा नामांकन कराया गया तीनों प्रत्याशियों के अतिरिक्त किसी भी पद पर अन्य किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया ।  अध्यक्ष पद पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिवेदी महामंत्री पद पर शाहजहांपुर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शंकर पांडे तथा कोषाध्यक्ष के पद पर बरेली के वरिष्ठ पत्रकार आलोक चौहान संघर्षी को निर्वाचित घोषित किया गया।  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी साथियों ने बधाइयां दी । बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सिराज अहमद (महामंत्री) सीतापुर,  सरदार रविंदर सिंह अनुराग शर्मा नरेंद्र भारद्वाज मधुसूदन शर्मा सुधीर गुप्ता शशिकांत पांडे लक्ष्मीकांत पाठक चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव विशाल शुक्ला सु

दिल्ली दंगे में निर्दोष कैदियों को राहत, 161 मुकदमों में ज़मानत मिली

Image
  जमीअत उलमा-ए- हिंद की मेहनत फिर रंग लाई  नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीअत उलमा ए हिंद की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे के आरोपों में दस महीने से कैद के शिकार लोगों की ज़मानत का सिलसिला जारी है। कल, मुस्तफाबाद के शाहरुख (एफआईआर नंबर 113 /2020 को गोकुलपुरी थाना) इसी तरह मोहम्मद ताहिर एफआईआर नंबर 138/ 2020 गोकुलपुरी थाना) को कड़कड़डूमा कोर्ट में जस्टिस विनोद यादव ने ज़मानत पर रिहा होने का आदेश दिया। न्यायालय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इनके खिलाफ़ कहीं कोई भी सुबूत नहीं है और न ही यह किसी भी सीसीटीवी फुटेज में नज़र आ रहे हैं। स्पष्ट हो कि दिल्ली कोर्ट ने इसी सप्ताह विभिन्न बेकसूर लोगों को ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। जिसमें खालिद मुस्तफा, अशरफ अली, मोहम्मद सलमान सहित बड़ी संख्या में निर्दोष लोग हैं। यह सारे लोग जमीयत उलमा ए हिंद की कानूनी कोशिशों  के कारण ज़मानत पर रिहा हुए हैं। इसके अलावा जमीयत उलमा ए हिंद के निर्धारित किए गए वकीलों में एडवोकेट मोहम्मद नूरउल्लाह, एडवोकेट शमीम अख्तर और एडवोकेट सलीम मलिक की पैरवी से विभिन्न अदालतों से अभी

बंदरों के आतंक से युवक छत से गिरा , लोगों में आक्रोश

Image
बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) बंदरों के भयंकर आतंक से  नगर के मिरदही टोला मे एक अधेड़ अपनी छत से नीचे गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार अध्यापक के छोटे भाई सर्वेश कुमार आयु लगभग 40 वर्ष जब अपनी छत पर किसी कार्य से गये थे,  तभी बंदरों ने उनको दौड़ा लिया जिससे वह जख्मी हो गए। आनन-फानन में लोग उन्हें गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले गए । जहां डॉक्टर ने युवक के सिर पर टांके लगाएं। आपको बता दें कि कस्बे में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग अत्यधिक परेशान हैं। बंदर सुबह व शाम लोगों के घरों में घुस जातें है और खाने-पीने के सामान को बिखरने के साथ-साथ कई बार बच्चों पर हमला भी कर देते है। हालात यह है कि लोग अब बंदरों से बचाव के लिए नए-नए नुस्खे अपना रहे हैं। लेकिन बंदरों से पार पाना उनके बस से बाहर है।  कई नगर वासियों को बंदर काट  चुके है। बंदरों के कारण यहां के निवासी छतों पर कपड़े भी नहीं सुखाते क्योंकि बंदर उन कपड़ों को फाड़ देते हैं या लेकर भाग जाते हैं। बंदर की समस्या को देखते हुए असहायों की सेवा में समर्पित , 23 वर्षीय सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेव

नव वर्ष के पहले दिन पुलिस की गाड़ी से बोलेरो की भिड़ंत

Image
 बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) एक तरफ लोग नए साल की शुभकामनाएं देते हुए जश्न मना रहे हैं आस-पास खुशी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ बिसवां पुलिस हेतु गम का माहौल देखा गया।  बताते चलें कि आज थाना बिसवां अंतर्गत पुलिस विभाग की 100 नंबर गाड़ी से बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे पुलिस विभाग की गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।