अध्यक्ष - राजेश , महामंत्री - रमेश शंकर पांडे , कोषाध्यक्ष - आलोक निर्वाचित हुए

 लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ।  जिसमें अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष के तीनों पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

 घोषणा करते हुए प्रदेश निर्वाचन अधिकारी निर्मल कांत शुक्ला ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए राजेश त्रिवेदी तथा महामंत्री के लिए रमेश शंकर पांडे व कोषाध्यक्ष के लिए आलोक चौहान संघर्षी द्वारा नामांकन कराया गया तीनों प्रत्याशियों के अतिरिक्त किसी भी पद पर अन्य किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया ।  अध्यक्ष पद पर लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिवेदी महामंत्री पद पर शाहजहांपुर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शंकर पांडे तथा कोषाध्यक्ष के पद पर बरेली के वरिष्ठ पत्रकार आलोक चौहान संघर्षी को निर्वाचित घोषित किया गया।  नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी साथियों ने बधाइयां दी ।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से सिराज अहमद (महामंत्री) सीतापुर,  सरदार रविंदर सिंह अनुराग शर्मा नरेंद्र भारद्वाज मधुसूदन शर्मा सुधीर गुप्ता शशिकांत पांडे लक्ष्मीकांत पाठक चन्द्रगुप्त श्रीवास्तव विशाल शुक्ला सुरेन्द्र सक्सेना गौरव शुक्ला गीता शर्मा अनिल शर्मा राधा किशन रावत सुधीर दिक्षित मदन गोपाल रावत हामिद शाह फरीदी प्रदीप शर्मा अशोक उपरेती चमन सिंह गोविन्द वर्मा अवधेश विश्वकर्मा , वहाजुद्दीन ग़ौरी सीतापुर सहित तमाम पत्रकार साथियों ने बधाई दी तथा नई कमेटी से पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने की आशा व्यक्त की। कमेटी के जिम्मेदारों ने बताया कि यूनियन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया