डॉ० एहतेशाम का इंतेकाल हुआ
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां के मारूफ चिकित्सक डॉ० एहतेशाम अली (सुब्हान क्लीनिक) का इंतेकाल हो गया है। जिनकी नमाज़ जनाजा़ बाद इशा 9:00 बजे इंशा अल्लाह चौपान शहीद मस्जिद में अदा की जाएगी।
मालूम हो कि असर के बाद डॉ अब्दुल हक की तदफीन अमल में आ चुकी है।
मालूम हो कि असर के बाद डॉ अब्दुल हक की तदफीन अमल में आ चुकी है।
वहीं दूसरी ओर टेलर मास्टर अब्दुल लतीफ महाराज नगरिया वारिद हाल महाराजा गंज निकट खल्लास पीर कब्रिस्तान की नमाज जनाजा कल, इंशा अल्लाह, 17 जनवरी सुबह 10:00 बजे अदा की जाएगी।