ऑक्सीजन सिलेंडर से हुई मासूम बच्ची की मौत, दो घायल
टला बड़ा हादसा, लोगों ने खड़े किये सवालिया निशान ?
रिपोर्ट - वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां ,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर के जहांगीराबाद बस स्टॉप पर ऑक्सीजन सिलेंडर से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव जा रही चार वर्षीय लड़की कुलसूम अपने पिता मेराज के साथ उक्त बस अड्डे पर वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी ऑक्सीजन सिलेंडर के सप्लायर पम्मू कि दुकान पर सिलेंडर का वाल खोला जा रहा था कि अचानक सिलेंडर से वाल निकल गया और वह लगभग 25 मीटर दूर जाकर गिरा और उक्त बच्ची सिलेंडर की चपेट में आ गयी। इसके अलावा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं कि जब इतनी भारी मात्रा में सिलेंडर की सप्लाई होती है तो यह आबादी के बीच मे क्यों है?
यदि उक्त सप्लायर की दुकान पर रखें दर्जनों सिलेंडर अनियंत्रित हो जाते तो ,इसका जिम्मेदार कौन होता ?
आखिर इन ऑक्सीजन सिलेंडर का भंडारण ( गोदाम ) खुले स्थान पर क्यों नहीं था?
इतने दिनों से स्थानीय प्रशासन हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठा था ? क्या जिम्मेदार इसी हादसे का इंतजार कर रहे थे ? मौक़े पर मौजूद नगर वासियों में लापरवाह जिम्मेदारों के प्रति गुस्सा दिखाई दिया। अब देखना यह है कि आखि़र प्रशासन उक्त गुनाहगार सप्लायर पर किस तरह की कार्रवाई करता हैं।