ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने रजाई वितरित की

सिधौली, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने नगर के सैकड़ों गरीबों मे रजाई का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित कोऑर्डिनेटर मौ० उमर नदवी ने कहा कि रजाई तो बहाना है दरअसल हम आपसे मिलने आए हैं और यह बताने आए हैं आप और हम एक समाज का हिस्सा है। डॉ० सैय्यद अहमद अरशद  ने कहा कि  समाज प्रेम और भाईचारे से चलता है नफरत से नहीं समाज प्रेम और मोहब्बत ही का दूसरा नाम है। 



उक्त अवसर पर मुफ्ती अबुल कासिम नदवी , मौलवी फारुख, अतुल अग्रवाल , हाजी शफीक मौ० असलम कासमी, कारी अकरम कासमी, शफक अल्वी, मिर्जा इसरार हुसैन ,अंसार उल हक, शमीम साहब, हाफिज अकरम सहित गणमान्य नागरिक मौजूद। रहे। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया