पी०पी० वर्मा के संग दर्जनों कांग्रेसी , आप में शामिल

संडीला, हरदोई। (सिराज टाइम्स न्यूज़) कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव (अ० जाति उत्तर प्रदेश ) पी०पी० वर्मा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। ब्लाक कछौना मे दर्जनों कार्यकर्ताओं संग श्रीमती वर्मा ने  आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। 

उक्त अवसर पर पीपी वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हर तबका खुश है स्वास्थ्य और शिक्षा बिल्कुल मुफ्त मुहैय्या कराई गई है। तो वहीं आदमी के बस से बाहर अत्यधिक टैक्स को भी  फ्री कर दिया गया है। 



यदि आप की सरकार उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करती है तो यहां की बदहाल व रुकी सभी योजनाएं सुचारू रूप से बहाल की जाएंगी युवाओं को रोजगार मिलेगा शिक्षा निःशुल्क होगी, अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। 
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की  पूर्व प्रदेश महासचिव (अ० जाति उत्तर प्रदेश ) पी०पी० वर्मा के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल लोगों में रमेश चंद्र वर्मा जिला अध्यक्ष अ०जा० , देवदत्त मोरी, सेवक राम ,सुशीला पासी, अरुण बाजपेई ,रिहाना बानो, मैना देवी , पृथ्वी पाल , कौशल, सविनय मोरी, अशोक वर्मा , सत्य प्रकाश कनौजिया , द्वारिका प्रसाद,  राम गोपाल वर्मा , राम राय ,अरुण सिंह, रघुवीर, शिवलाल, उमेश ,शिवराम वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता विभिन्न पार्टियों को छोड़ आप में शामिल हुए

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज