नई कार्यकारिणी का गठन हुआ
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे बताया गया कि गत दिवस एक अनौपचारिक बैठक प्रदेश मुख्यालय मुरली नगर लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया सर्वसम्मति से राजेश त्रिवेदी अध्यक्ष चंद्रगुप्त श्रीवास्तव और सरदार रविंद्र सिंह उपाध्यक्ष रमेश शंकर पांडे महामंत्री लक्ष्मीकांत पाठक भूपेंद्र मणि त्रिपाठी बादशाह खान वह नरेंद्र भारद्वाज को मंत्री आलोक चौहान संघर्षी कोषाध्यक्ष शशि कांत पांडे प्रचार मंत्री के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राधा कृष्ण रावत अशोक उपरेती अनुराग शर्मा राकेश कश्यप मधुसूदन शर्मा अक्षय मिश्रा निर्मल सिंह यादव अनिल शर्मा फणींद्र तिवारी विकास त्रिवेदी चमन सिंह अनवर हुसैन चुने गए ।
इस अवसर पर लखनऊ जिला अध्यक्ष के लिए अंदाजे लखनऊ के संपादक अली हसन को लखनऊ जनपद का जिला अध्यक्ष चुना गया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने कहा के फरवरी के अंतिम सप्ताह में लखनऊ में नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल तथा कानून मंत्री बृजेश पाठक तथा वन मंत्री दारा सिंह चौहान को आमंत्रित करने की तैयारी है इसके लिए प्रदेश महामंत्री रमेश शंकर पांडे को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। (प्रेस विज्ञप्ति)