बंदरों के आतंक से युवक छत से गिरा , लोगों में आक्रोश

बिसवां, सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) बंदरों के भयंकर आतंक से  नगर के मिरदही टोला मे एक अधेड़ अपनी छत से नीचे गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार अध्यापक के छोटे भाई सर्वेश कुमार आयु लगभग 40 वर्ष जब अपनी छत पर किसी कार्य से गये थे,  तभी बंदरों ने उनको दौड़ा लिया जिससे वह जख्मी हो गए। आनन-फानन में लोग उन्हें गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले गए । जहां डॉक्टर ने युवक के सिर पर टांके लगाएं।

आपको बता दें कि कस्बे में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग अत्यधिक परेशान हैं। बंदर सुबह व शाम लोगों के घरों में घुस जातें है और खाने-पीने के सामान को बिखरने के साथ-साथ कई बार बच्चों पर हमला भी कर देते है। हालात यह है कि लोग अब बंदरों से बचाव के लिए नए-नए नुस्खे अपना रहे हैं। लेकिन बंदरों से पार पाना उनके बस से बाहर है। 
कई नगर वासियों को बंदर काट  चुके है। बंदरों के कारण यहां के निवासी छतों पर कपड़े भी नहीं सुखाते क्योंकि बंदर उन कपड़ों को फाड़ देते हैं या लेकर भाग जाते हैं।

बंदर की समस्या को देखते हुए असहायों की सेवा में समर्पित , 23 वर्षीय सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी ने संबंधित जिम्मेदारों से मदद की गुहार लगाई है । 
संस्था के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने प्रशासन से फौरी तौर पर उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने के संबंध में विशेष मांग की है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया