1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दशहरा मैदान से ऐश्वर्य टंडन गिरफ्तार
रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी व इन्द्रजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक बिसवां के निर्देशन में आज थाना कोतवाली बिसवां पुलिस ने 3 नफर महिला अभियुक्त को छह प्लास्टिक के पीपे में 60 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ ग्राम कोडरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्त में राजेश्वरी, प्रेमा एवं कामिनी है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के दशहरा मेला मैदान के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा नाजायज के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसका नाम छोटू उर्फ ऐश्वर्य टंडन पुत्र काशीनाथ टंडन निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां है। इस पर बिसवां पुलिस ने 106/2021, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया है (सिराज टाइम्स न्यूज़)