Posts

Showing posts from February, 2021

1 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दशहरा मैदान से ऐश्वर्य टंडन गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। सुशील कुमार सिंह,  क्षेत्राधिकारी व इन्द्रजीत सिंह चौहान,  प्रभारी निरीक्षक बिसवां के निर्देशन में आज थाना कोतवाली बिसवां पुलिस ने 3 नफर महिला अभियुक्त को छह प्लास्टिक के पीपे में 60 लीटर देशी कच्ची शराब के साथ ग्राम कोडरा से गिरफ्तार किया। गिरफ्त में राजेश्वरी, प्रेमा  एवं कामिनी है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के दशहरा मेला मैदान के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा नाजायज के साथ एक  नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसका नाम छोटू उर्फ ऐश्वर्य टंडन पुत्र काशीनाथ टंडन निवासी मोहल्ला पक्का कटरा थाना बिसवां है। इस पर बिसवां पुलिस ने 106/2021, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया है (सिराज टाइम्स न्यूज़)

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने रामप्रकाश और रामबरन को दी विशेष मदद

Image
नई दिल्ली  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मिली जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े सामाजिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने  पिछले साल दिल्ली दंगो मे शिव विहार मे रहने वाले रामप्रकाश और रामबरन की दुकानो को दंगाईयो ने 'दूसरे' संप्रदाय की दुकान समझकर जला दिया था, जमीयत ने उक्त दोनों को जीवीका  चलाने हेतु आर्थिक सहायता दी है। बता दें कि जमीयत उलेमा  मज़हब ,सम्प्रदाय एवं धर्म देखकर काम नहीं करती। आज़ादी के लिए हिन्दू - मुस्लिम सबको मिलाकर अंग्रेजों से लड़ने के लिए तारीख में दर्ज है तो आज़ाद भारत में भी स्कूल कॉलेज के साथ बहुत से फलाही कामों के लिए जाना जाता है। जमीयत ने अनगिनत हिन्दू बेगुनाहों को मुकदमे में मददगार बनकर छुड़ाने का भी काम किया है।  दिल्ली में जमीयत एक साल से लगातार रिलीफ वर्क कर रही है सबसे पहले तबाही का शिकार हुए हज़ारों परिवारों को कैंप लगाकर एक जगह आसरा दिया, फिर इन्हीं कैंपों में अपनी लीगल टीम लगाकर सबके मुकदमे लिखवाए, दंगा पीड़ितों के टूटे फूटे घर दोबारा बनवाकर सबको उनके घरों में आबाद किया। तमाम उजड़ी मस्जिदों की मरम्मत री-कन्स्ट्रक्शन कराके आबाद किया। गोकुल पुरी टायर मार्केट

एआरएम ने मुझसे कहा कि दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को मत चढ़ाना

Image
"अभद्र व्यवहार को लेकर दिव्यांग ने की मुख्यमंत्री से शिकायत"  बिसवां,  सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)   रोडवेज व अनुबंधित बस दिव्यांगों को फ्री सर्विस देने का दावा करती है, लेकिन असल में फ्री सर्विस के नाम पर दिव्यांगों से अक्सर अभद्र व्यवहार किया जाता है। ऐसा ही एक मामला  सीतापुर से बिसवां आने वाली  अनुबंधित बस में देखने को मिला। बिसवां निवासी दिव्यांग ने गत 22 फरवरी 2021 को रात्रि 9:15 पर बस नंबर UP34T 3377 पर जैसे ही सवार हुआ तो कंडक्टर हरनाम ने     दिव्यांग से टिकट बनवाने हेतु विवश किया तब  दिव्यांग से बस कंडक्टर व इंक्वायरी बाबू द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। दिव्यांग ने स्वयं का दिव्यांगता  प्रमाण पत्र (सीएमओ सीतापुर द्वारा प्रमाणित)  दिया तो साथ में  बस में सवार  इंक्वायरी में बैठने वाले बाबू ने कंडक्टर से कहा कि कार्ड को मत चढ़ाना क्योंकि यह सब फर्जी है,  एआरएम ने मुझसे कहा कि दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को मत चढ़ाना।  हम लोग सीएमओ या डीएम के नौकर नहीं है , कि मुफ्त में सबको सफर कराएं। मेरे अधिकारी के ऑफिस के बाहर साफ-साफ दिव्यांगों के प्रमाण पत्र को न चढ़ाने के लिए मना

पत्रकार के घर हुई चोरी, लगातार चोरियों से खड़े हो रहे सवालिया निशान?

Image
          वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरियों से यहां के निवासियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। बेलगाम चोरों ने घर मालिकों की नींद उड़ा दी है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के दुखों का पहाड़ आम जनमानस पर ऐसा पड़ा है कि अभी तक लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।  वहीं दूसरी ओर हमारे कस्बे व आसपास के गांवों में निडर चोरों ने भुखमरी के कगार पर लाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है। उक्त संदर्भ में चोरों का शिकार ग्राम जलालपुर के एक पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता हुआ है। बीती रात्रि 3 बजे  मुहीउद्दीन अंसारी के निवास से चोरों ने 2 सेलेण्डर व एक जोड़ी नये जूते पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां को आवश्यक कार्रवाई के संबंध में  प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना यह है की बिसवां पुलिस इस मामले को लेकर कितना सक्रीय दिखाई देगी , कि हर बार की तरह इस बार भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी ?  बता दें कि पूर्व में मो० जज्झर , थाना तहसील, चिड़ीमारी टोला आदि स्थानों पर लगभग दर्जनभर चोरी हो चुकी है। 

जमीयत यूथ क्लब गुजरात के बैनर तले मीटिंग आयोजित हुई

Image
रामोल, अहमदाबाद (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार जमीअत यूथ क्लब गुजरात यूनिट के बैनर तले एक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें हर महीने सभी जिलों में 6 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए  जायेंगे,  अगला शिविर उस स्थान पर स्थापित किया जाएगा जहाँ प्रशिक्षण शिविर का पहला शिविर आयोजित किया गया हो,  खेडा जिले से खुटेज में स्काउट मास्टर, रोवर लीडर और गाइड कैप्टन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, विशेष रूप से गुजरात में रोवर लीडर कैंप लगाये जायेंगे , रोवर लीडर, स्काउट मास्टर का रिफ्रेशर कैम्प 12,13, 14 मार्च 2021 को साबरकांठा में आयोजित किया जाएगा,  स्काउट गतिविधियों से आइडियल विलेज बनाये जायेंगे । अहमदाबाद जिला - मदनी नगर रमोल, आनंद-सोजित्रा, खेडा-खुटेज, कच्छ (भूज)- अजरखपुर, साबरकांठा - किफ़ायत नगर,  बनास काँठा  - पट्टन।  समाज सेवा और मानवता के कल्याण के लिए निम्नलिखित कार्यों में से एक कार्य करना होगा  उदाहरण के लिए, रक्तदान, पानी बचाओ, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, शैक्षिक जागरूकता, व्यसन मुक्ति, जुआ विरोधी अभियान,  युवाओं में जागरूकता, पॉलीथिन फ्री,  शिविर में शामिल होने वाले प्रत

एक रोज़ा यादगार नशिश्त आयोजित

Image
कानपुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व माने जाने समाजसेवी   मौलाना मतीनुलहक उसामा पर  एक रोज़ा यादगार नशिश्त आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से   जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी मौजूद रहे।   इस दौरान उन्होंने कहा कि आज समाज को  मौलाना मतीनुलहक उसामा जैसे सच्चे देशभक्त की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर  प्रदेशीय युनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे। (सिराज टाइम्स न्यूज़)

जमीयत उलेमा-ए-हिंद दिल्ली- दंगें मे प्रभावितों के लिए मसीहा बनी!

Image
नई दिल्ली  (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा-ए-हिंद के संबंध में वर्तमान में सबसे अधिक चर्चा गत वर्ष दिल्ली के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में जो भयानक दंगा हुआ उसमें जान-माल की हानि ही नहीं हुई बल्कि सांप्रदायिकता के जुनून में उपद्रवियों ने बहुत सी इबादत गाहों को अपवित्र यिका था, उनमें आग लगाई गई थी और अंदर घुस कर भड़काऊ नारे भी लगाए थे, गोकलपुरी में स्थित जन्नती मस्जिद ऐसी दूसरी मस्जिद है जिसको दंगे के समय जला दिया गया था, उपद्रवियों ने इसी पर बस नहीं किया था बल्कि उसके दोनों मीनारों पर भगवा झंडा भी लगा दिया था, उसकी तस्वीरें सभी अखबारो में प्रकाशित हुई थीं और सोशल मीडीया पर भी उसे खूब वाइरल किया गया था। मौ० अरशद मदनी के निर्देश पर जमीअत उलमा दिल्ली स्टेट के कार्यकर्ता और सदस्य दंगे के समय लोगों की धर्म से ऊपर उठकर सहायता कर रहे थे और जहां कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलती थी, प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क करके जमीअत उलमा-ए-हिंद के लोग उस क्षेत्र में तुरंत पहुंच जाते थे। इसलिए जब जन्नती मस्जिद के संबंध में खबरें सामने हुईं तो जमीअत उलमा दिल्ली के जिम्मेदारों का एक प्रत

जमीयत उलेमा के वफ़्द ने मंगोलपुरी के संबंध में डीसीपी से की भेंट !

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा ए हिंद दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगोलपुरी में कानून व्यवस्था की बहाली के संबंध में ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार व कार्यवाहक डीसीपी से मुलाकात की। जमीयत उलेमा ए हिंद दिल्ली के सक्रिय सदस्यों ने अधिकारियों से मांग की। जिसमें रिंकू शर्मा की हत्या के बाद, सांप्रदायिक तत्व मंगोलियाई दिल्ली में कानून और व्यवस्था को बाधित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं , मुस्लिम एवं अल्पसंख्यक के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं।  मुसलमानों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और बाहर से लोग पड़ोस में खड़े रहते हुए वीडियो बनाकर मुसलमानों को धमकी दे रहे हैं। हम सिर्फ इलाके में और बाहर से आने वाले तत्वों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं। अपराधियों को रोका जाना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।  आलोक कुमार के साथ बातचीत में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना हकीम-उद-दीन कासमी ने जोर देकर कहा कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। इससे स्थानीय लोगों में अशांति पैदा हो गई है, इसलिए जान-माल की सुरक्षा हो सकेगी। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और

शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष ने ली नई उमंग

Image
  जेसीज के उमंग राजवंशी ने  पद की शपथ ली बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के एल्पिस  ग्लोबल स्कूल में  जेसीज  का दशम अधिस्थापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें  बिसवां जेसीज के वर्ष 2021 हेतु नव निर्वाचित अध्यक्ष उमंग राजवंशी ने  पद की शपथ लेते हुए अपने  उद्बोधन में कहा   बिसवां जूनियर चैंबर आने वाले समय में युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही नगर मै सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा ,हमारा प्रयास होगा हम कस्बे में छात्रों और युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेंटर और सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना करे । उन्होंने कहा कि जेसीज अपनी स्थापना के समय से ही अपने सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रहा है ,और कई ऐतिहासिक काम हुए है उस सिलसिले को और अधिक शिखर तक ले जाना हमारा संकल्प होगा।   इस मौके पर शपथ ग्रहण कराते हुए संस्था के जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि नितिन कौशिक,ने राष्ट्रीय स्तर पर बिसवां अध्याय के योगदान की सराहना की उन्होंने कहा कि यहां के सदस्यों ने जोन और राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां अर्जित की है आने वाले समय में नए अध्यक्ष के नेतृत्व म

जमीयत ओपन स्कूल के संरक्षण में दी जायेगी आधुनिक शिक्षा!

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा ए हिंद के सचिव नियाज़ अहमद फारूकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें बताया गया है कि इस्लामी मदरसों में नए युग का शुभारंभ होने जा रहा है,अब मदरसों के विद्यार्थी सेकेंडरी स्तर पर आधुनिक शिक्षा से सुसज्जित होंगे। इसके लिए जमीयत उलमा ए हिंद ने  उलमा ए दीन के वरिष्ठ जनों और मदरसों के प्रमुखों  के मिले जुले प्रयासों से '' जमीयत ओपन स्कूल'' स्थापित किया है। जो एनआईओएस के तहत विद्यार्थियों को दसवीं की शिक्षा और परीक्षा दिलाएगा। इसके तहत भविष्य के 5 वर्षों में पचास हजार विद्यार्थियों को दसवीं पास कराने का प्रोजेक्ट है। इस संबंध में आज जमीअत उलमा ए हिंद के केंद्रीय कार्यालय में एक परिचय एवं प्रशिक्षण सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के एक सौ मदरसों के प्रमुखों, पदाधिकारी व प्रबंधकों सहित अनेक मदरसों के कोआर्डिनेटर ने भाग लिया। प्रोग्राम में इस अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता व डायरेक्टर मौलाना महमूद मदनी, महासचिव, जमीअत उलमा ए हिंद के अलावा कई शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने विचार प्रकट किए। उक्त ऐतिहासि

संपूर्ण समाधान दिवस में समाजसेवी के साथ किया अभद्र व्यवहार, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

Image
 रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर । जहां एक और प्रदेश सरकार ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस को अपनी प्रथम वरीयता दी है,  वहीं यहां के मातहत अधिकारियों की लापरवाही  मुख्यमंत्री के इरादों में पलीता लगा रहे हैं। संबंधित अधिकारियों के खास दिलचस्पी ना ले लेने से यह संपूर्ण समाधान दिवस एक मजाक बनकर रह गया है। आलम यह कि अगर आप शिकायत करने समाधान दिवस में गए हैं तो वहां पर बैठे कर्मचारी पहले शिकायत को पढ़ते हैं बाद में अधिकारी , कर्मचारी पीड़ित के साथ खराब रवैया दिखाते हैं । कुछ ऐसा ही मामला  तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर  निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुहीउद्दीन अंसारी के साथ हुआ। मुहीउद्दीन अंसारी ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता मुहीउद्दीन पुत्र स्वर्गीय निजामुद्दीन ने मंगलवार 16 फरवरी 2021 को जब सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षतिग्रस्त पुल बनवाने के संबंध में शिकायत करने पहुंचा तब वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया जब

पी0जी0 कालेज मे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मिली जानकारी के अनुसार अजीम मेमोरियल नेशनल पी0जी0 कालेज बेनीपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें  लैंगिक समानता , कानूनों के बारे में आम जन-मानस को जागरूक करने तथा घरेलू हिंसा, किशोर न्याय बोर्ड के सम्बंध में जानकारी दी गईं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज बिसवां रामेश्वर दयाल ने कहा कि संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकार के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति लैंगिक,रंग या जातीय आदि आधार पर किसी का शोषण नही कर सकता है जिसकी रोकथाम के लिए दण्ड विधान भी है यही नही विभिन्न योजनाओं एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओ को विशेष छूट है और यही नही हमारे देश मे महिलाओ का विशेष प्रतिनिधित्व भी है । अब महिलाये पुरुषों से पीछे नही है यही नही हमे अपने घरेलू कार्यो में भी अपनी माँ बहनो का हाथ बटाना चाहिए ।  तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह ने अपने  सम्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता इसीलिए पड़ी की कही न कही उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ इसी की रोकथाम हो इसलिए गोष्ठी का आयोजन किया जाता है यही नही श्री सिंह ने यह भी कहा कि हमे बेटा और बेटी में कोई भेद नही करन

आपस की दूरियां समाप्त होनी चाहिए : सलमान हुसैनी नदवी

Image
            रिपोर्ट हाफ़िज़ मो० सज्जाद    सण्डीला (हरदोई) आपस की दूरियां समाप्त होनी चाहिए और आपसी संबंध इतने मजबूत होने चाहिए कि हमें दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नही होना चाहिए । यह बात मानवता कल्याण परिषद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर  विश्व विख्यात मौलाना सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमें एक संघ बनाना चाहिए। प्रोग्राम की अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल रहीम ने की , अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि तमाम इंसान एक ही पैदा करने वाले के बन्दे हैं।सब इंसानों को इंसानियत को सामने रखकर ही ज़िन्दगी बसर करना चाहिए।  पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री ने कहा हम सब मिलकर नगर में एक बड़ा कार्यक्रम करें जिस से समाज में एक संदेश जाए की हम हमेशा से एक साथ रहते आए हैं और मिल जुलकर रहते रहें ।  विधान परिषद सदस्य मिस्बाहुद्दीन ने अमन और भाई चारे की बात की। पूर्व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने भी अमन व भाईचारे पे ज़ोर दिया।अन्य उपस्थित लोगों में भाजपा के लोकेश सैनी, श्रवण कुमार दिवेदी, डॉ हरि ओम,अतुल तिवारी ने भी संबोधित किया।संचालन मौलाना यूसुफ और म

क्षतिग्रस्त पुल को बनवाने के संबंध में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मांग पत्र सौंपा !

Image
                  रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां  (सीतापुर)  आज सम्पूर्ण समाधान दिवस मे वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम जलालपुर निवासी मुहीउद्दीन अंसारी समेत दर्जनों गांव वासियों ने प्रभारी अधिकारी को क्षतिग्रस्त पुल को बनवाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि  शारदा  नहर का पुल कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है,  कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है , पुल के रास्ते पर गढ्ढ़े होने से खतरा बना रहता है ।  चन्दन पुल से मधवापुर चैराहे तक  रास्ता अत्यधिक खराब  है। जबकि यह शारदा विभाग से है।  समाजसेवी मुहीउद्दीन अंसारी  के अनुसार चन्दनपुर शारदा नहर का पुल व रास्ता खराब है , मधवापुर चैराहे तक बिसवां 2021 मे दोनों तरफ लोहे के गेट लगा दिये है जिससे लोगों को परेशानी है , यह रास्ता सकरन तक है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है तथा पुल के रास्ते से निकलने मे लोगों मे भय  बना हुआ है।   इस रास्ते पर एम्बंलेन्स भी नही जा पाती है।  यहां के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक एंबुलेंस मरीज़ को लेने आ रही थी तभी उक्त पुल पर लगे लोहे के छोटे गेट को देखकर वह वापस चली गई।  ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसी स्थिति

आगामी 15 को समारोह का आयोजन

Image
सण्डीला, हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बे के एसएस प्लाजा सुम्बाबाग में आगामी 15 फरवरी को मानवता कल्याण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी (अध्यक्ष जमईयत  शबाब अल इसलाम)  विशिष्ट अतिथि गण में  मिस्बाहुद्दीन (एमएलसी हरदोई)  कुंवर वीरेंद्र सिंह ( ब्लाक प्रमुख संडीला )   लोकेश कुमार (भाजपा नेता तथा पूर्व डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारी शीतगृह लिमिटेड)  ,  शैलेश अग्निहोत्री ( पूर्व चेयरमैन संडीला)  होंगे। हमारे सण्डीला संवाददाता हाफिज मो० सज्जाद अंसारी ने जानकारी दी है कि उक्त सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य रुप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों में मुफ्ती अब्दुल सुब्हान,  कारी मोहम्मद आमिर,  हसन मक्की (सभासद), सरताज अली (सभासद), अकील अहमद अंसारी (सभासद)  , हाजी शहाब, हाजी शरीफ अंसारी, मौलाना यूसुफ हुसैनी, हाजी जमील अहमद अंसारी , अब्दुल वली सिद्दीकी,  मुफ्ती मोहम्मद यामीन कासमी,  मौलाना वकील अहमद जमाली आदि के नाम क़ाबिले - ज़िक़्र है।

मानसिक रोगी सिकंदर ने नहर मे लगाई छलांग

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज एक  मानसिक रोगी वृद्ध ने  नहर मे छलांग  लगा दी ‌। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां थाना क्षेत्र अंतर्गत   ग्राम जलालपुर निवासी  सिकंदर अली पुत्र साकिर अली ( 80) वर्ष ने ग्राम जलालपुर से शारदा की सहायक नहर में  छलांग लगा दी जिनका शव  दरी  फैक्टरी पुरेनी के पास निकट ग्राम हुलास पुरवा से नहर से  बरामद हुआ है । जो कि एक सरकारी टीचर थे और 2007 में रिटायर्ड हुए थे। बिसवां पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रोगी थे इनका इलाज 2005 से लखनऊ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शकील से चल रहा था  शव के  संबंध में मृतक के परिजन से  फौती सूचना प्राप्त हो गई है शव के पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह को मौके पर भेजा गया है बाद पंचायत नामा की कारवाई शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी सीतापुर रवाना किया जाएगा । 

क्रेन ने मारी टक्कर , दिनेश की हुई मौत !

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  सीतापुर रोड स्थित नगर का मशहूर  मेला   हज़रत गुलजार शाह रह० , मैदान के सामने आज साइकिल सवार की मौत हो गई। विदित हो कि दिनेश पुत्र  झब्बू उम्र  (45 वर्ष)  निवासी ग्राम कामा पुर थाना मानपुर जोकि मानपुर से बिसवां काम करने के लिए साइकिल से आ रहे थे , तभी  एक क्रेन ने टक्कर मार दिया ,वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।  एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बिसवां  लाया गया तथा सीएचसी बिसवां से  जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया ,  जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।  थाना कोतवाली शहर को पंचायत नामा भरने के लिए अवगत करा दिया गया है‌।  क्रेन का नंबर यूपी 34 T 72 65 है , जिसका चालक मौके से फरार है , थाना कोतवाली बिसवां पुलिस ने  क्रेन को कब्जे में ले लिया है।    बता दें कि कस्बे में क्रेन चालक अत्यधिक गति से भारी भरकम भीड़ से निकलते हैं कि लोगों में हाहाकार मच जाता है। संबंधित प्रशासन को उक्त मामले को लेकर  सक्रियता दिखानी  चाहिए  । क्रेन का हेड हिस्सा नुकीला होता है जो खुला रहता है ऐसे में इस हिस्से को ढकने के लिए कोई बंदोबस्त कराने के संबंध में क्रे

अध्यक्ष, सभासदगणों ने पुनः कोरोना अस्पताल न बनाये जाने की मांग

Image
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष हाजी जलीस अंसारी , सभासदगणों, कर्मचारियों एवं सम्मानित लोगों ने जिलाधिकारी  विशाल भारद्वाज को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें नगर के अंदर  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद को दोबारा एल -०२ कोरोना अस्पताल न  बनाये जाने की विशेष मांग की है।  आगे कहा गया है कि यह कस्बा घनी आबादी का क्षेत्र है जहां पर 60% प्रतिशत  गरीब बुनकर निवास करती है , 25% गरीब अन्य समाज के मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं जिसका इलाज समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद पर ही होता है जिससे बड़ी परेशानी उठानी पडती है ।  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खैराबाद व कोचिंग सेंटर है जिससे मरीजों व छात्राओं की काफी दिक्कत होती है।

कृषि कानूनों के विरोध मे हुआ प्रदर्शन

Image
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर अमित भट्ट को सौंपा।  इस मौके पर किसान महासभा प्रभारी संतराम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार देश के किसानों पर ज़बरदस्ती कृषि कानूनों को थोप रही है। भाकपा माले प्रभारी अर्जुन लाल ने कहा कि देश का किसान उद्योगपतियों और पूंजीपतियों का गुलाम बनकर रह जायेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग तत्काल सुनी जाए और आन्दोलन में मारे गये 150 से अधिक मृतक किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये। चक्का जाम कर रहे किसानों और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मौके पर प्रशासनिक अमला पहुँच गया ।शहर कोतवाल टीपी सिंह, एसडीएम सदर समित भट्ट ने पूरे दल-बल के साथ चक्का जाम खुलवाया और मौके पर ही ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। लोगों ने बताया कि उक्त चक्का जाम को रोकने हेतु प्रशासन ने काफी सक्रियता दिखाई।  उक्त जानकारी एक प्रेस विज्

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा , हुई मौत

Image
 बिसवां : सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना बिसवां के अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर के निकट पांच सौ मीटर की दूरी पर एक आयशर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा गया। बिसवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर पर सवार चालक रामदास (२७)   पुत्र बैजनाथ निवासी भईला थाना रामपुर कला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक  ग्राम भुइला कला थाना मानपुर में ट्राली छोड़ कर अपने घर वापस जा रहा था। कोतवाली बिसवां की पुलिस ने शव का पंचायत नामा करके अन्य आवश्यक कार्रवाई की है।

केवानी नदी में अज्ञात शव बरामद

 बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां थाना के अंतर्गत केवानी नदी में पुलिस विभाग को एक अज्ञात  शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम टेड़वा कला  साण्ङा  चौकी की केवानी नदी मे  एक अज्ञात शव उम्र करीब 30 वर्ष मिला है जो लगभग 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिसने हरे रंग का लोवर  , जिस पर twenty twenty लिखा है  सलेटी रंग की sweatshirt जिस पर BOX NEW FUN ASED लिखा है पीले रंग का स्वेटर व लाल रंग की शर्ट पहने है गले मे काला सफेद मफलर पड़ा हुआ है  , व लोवर की जेब से एक कांच का गिलास मिला है यदि किसी थाने मे पूर्व मे कोई गुमशुदगी दर्ज हो तो वह थाना बिसवा सीयूजी नम्बर 9454404246 पर सम्पर्क करे। उक्त जानकारी बिसवां कोतवाली पुलिस ने दी।