पी0जी0 कालेज मे विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मिली जानकारी के अनुसार अजीम मेमोरियल नेशनल पी0जी0 कालेज बेनीपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 
लैंगिक समानता , कानूनों के बारे में आम जन-मानस को जागरूक करने तथा घरेलू हिंसा, किशोर न्याय बोर्ड के सम्बंध में जानकारी दी गईं। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज बिसवां रामेश्वर दयाल ने कहा कि संविधान से प्राप्त मौलिक अधिकार के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति लैंगिक,रंग या जातीय आदि आधार पर किसी का शोषण नही कर सकता है जिसकी रोकथाम के लिए दण्ड विधान भी है यही नही विभिन्न योजनाओं एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओ को विशेष छूट है और यही नही हमारे देश मे महिलाओ का विशेष प्रतिनिधित्व भी है । अब महिलाये पुरुषों से पीछे नही है यही नही हमे अपने घरेलू कार्यो में भी अपनी माँ बहनो का हाथ बटाना चाहिए ।  तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह ने अपने  सम्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता इसीलिए पड़ी की कही न कही उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ इसी की रोकथाम हो इसलिए गोष्ठी का आयोजन किया जाता है यही नही श्री सिंह ने यह भी कहा कि हमे बेटा और बेटी में कोई भेद नही करना चाहिए तब हम एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के असल भागीदार होंगे । इसी के साथ उन्होंने बेटियो के सम्बंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम का संचालन लेखपाल नीलेश कुमार यादव ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेशकार भूपेश सिंह,राजस्व निरीक्षक देशराज वर्मा,लेखपाल रामकुमार यादव, बार एसोसिएशन बिसवां के अध्यक्ष पुत्तीलाल वर्मा, सचिव नागेन्द्र प्रताप मौर्य मौजूद थे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया