आगामी 15 को समारोह का आयोजन

सण्डीला, हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बे के एसएस प्लाजा सुम्बाबाग में आगामी 15 फरवरी को मानवता कल्याण समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी (अध्यक्ष जमईयत  शबाब अल इसलाम)  विशिष्ट अतिथि गण में  मिस्बाहुद्दीन (एमएलसी हरदोई)  कुंवर वीरेंद्र सिंह ( ब्लाक प्रमुख संडीला )   लोकेश कुमार (भाजपा नेता तथा पूर्व डायरेक्टर उत्तर प्रदेश सहकारी शीतगृह लिमिटेड)  , 
शैलेश अग्निहोत्री ( पूर्व चेयरमैन संडीला)  होंगे।

हमारे सण्डीला संवाददाता हाफिज मो० सज्जाद अंसारी ने जानकारी दी है कि उक्त सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य रुप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों में मुफ्ती अब्दुल सुब्हान,  कारी मोहम्मद आमिर,  हसन मक्की (सभासद), सरताज अली (सभासद), अकील अहमद अंसारी (सभासद)  , हाजी शहाब, हाजी शरीफ अंसारी, मौलाना यूसुफ हुसैनी, हाजी जमील अहमद अंसारी , अब्दुल वली सिद्दीकी,  मुफ्ती मोहम्मद यामीन कासमी,  मौलाना वकील अहमद जमाली आदि के नाम क़ाबिले - ज़िक़्र है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया