क्रेन ने मारी टक्कर , दिनेश की हुई मौत !
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सीतापुर रोड स्थित नगर का मशहूर मेला हज़रत गुलजार शाह रह० , मैदान के सामने आज साइकिल सवार की मौत हो गई। विदित हो कि दिनेश पुत्र झब्बू उम्र (45 वर्ष) निवासी ग्राम कामा पुर थाना मानपुर जोकि मानपुर से बिसवां काम करने के लिए साइकिल से आ रहे थे , तभी एक क्रेन ने टक्कर मार दिया ,वह गंभीर रूप से घायल हो गया । एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बिसवां लाया गया तथा सीएचसी बिसवां से जिला अस्पताल सीतापुर के लिए रेफर कर दिया गया , जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । थाना कोतवाली शहर को पंचायत नामा भरने के लिए अवगत करा दिया गया है। क्रेन का नंबर यूपी 34 T 72 65 है , जिसका चालक मौके से फरार है , थाना कोतवाली बिसवां पुलिस ने क्रेन को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि कस्बे में क्रेन चालक अत्यधिक गति से भारी भरकम भीड़ से निकलते हैं कि लोगों में हाहाकार मच जाता है। संबंधित प्रशासन को उक्त मामले को लेकर सक्रियता दिखानी चाहिए । क्रेन का हेड हिस्सा नुकीला होता है जो खुला रहता है ऐसे में इस हिस्से को ढकने के लिए कोई बंदोबस्त कराने के संबंध में क्रेन मालिक व चालकों को कड़ी चेतावनी देनी चाहिए इसके साथ-साथ अन्य वाहन चालकों को भी तेज गति से चलाने पर जुर्माना लेना चाहिए।