केवानी नदी में अज्ञात शव बरामद
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां थाना के अंतर्गत केवानी नदी में पुलिस विभाग को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेड़वा कला साण्ङा चौकी की केवानी नदी मे एक अज्ञात शव उम्र करीब 30 वर्ष मिला है जो लगभग 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है जिसने हरे रंग का लोवर , जिस पर twenty twenty लिखा है सलेटी रंग की sweatshirt जिस पर BOX NEW FUN ASED लिखा है पीले रंग का स्वेटर व लाल रंग की शर्ट पहने है गले मे काला सफेद मफलर पड़ा हुआ है , व लोवर की जेब से एक कांच का गिलास मिला है यदि किसी थाने मे पूर्व मे कोई गुमशुदगी दर्ज हो तो वह थाना बिसवा सीयूजी नम्बर 9454404246 पर सम्पर्क करे। उक्त जानकारी बिसवां कोतवाली पुलिस ने दी।