मानसिक रोगी सिकंदर ने नहर मे लगाई छलांग
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज एक मानसिक रोगी वृद्ध ने नहर मे छलांग लगा दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर निवासी सिकंदर अली पुत्र साकिर अली ( 80) वर्ष ने ग्राम जलालपुर से शारदा की सहायक नहर में छलांग लगा दी जिनका शव दरी फैक्टरी पुरेनी के पास निकट ग्राम हुलास पुरवा से नहर से बरामद हुआ है । जो कि एक सरकारी टीचर थे और 2007 में रिटायर्ड हुए थे। बिसवां पुलिस के अनुसार मृतक मानसिक रोगी थे इनका इलाज 2005 से लखनऊ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर शकील से चल रहा था शव के संबंध में मृतक के परिजन से फौती सूचना प्राप्त हो गई है शव के पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह को मौके पर भेजा गया है बाद पंचायत नामा की कारवाई शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी सीतापुर रवाना किया जाएगा ।