क्षतिग्रस्त पुल को बनवाने के संबंध में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मांग पत्र सौंपा !
रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां (सीतापुर) आज सम्पूर्ण समाधान दिवस मे वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम जलालपुर निवासी मुहीउद्दीन अंसारी समेत दर्जनों गांव वासियों ने प्रभारी अधिकारी को क्षतिग्रस्त पुल को बनवाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा। जिसमें कहा गया है कि शारदा नहर का पुल कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है , पुल के रास्ते पर गढ्ढ़े होने से खतरा बना रहता है । चन्दन पुल से मधवापुर चैराहे तक रास्ता अत्यधिक खराब है। जबकि यह शारदा विभाग से है।
समाजसेवी मुहीउद्दीन अंसारी के अनुसार चन्दनपुर शारदा नहर का पुल व रास्ता खराब है , मधवापुर चैराहे तक बिसवां 2021 मे दोनों तरफ लोहे के गेट लगा दिये है जिससे लोगों को परेशानी है , यह रास्ता सकरन तक है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है तथा पुल के रास्ते से निकलने मे लोगों मे भय बना हुआ है।
इस रास्ते पर एम्बंलेन्स भी नही जा पाती है। यहां के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक एंबुलेंस मरीज़ को लेने आ रही थी तभी उक्त पुल पर लगे लोहे के छोटे गेट को देखकर वह वापस चली गई। ग्राम वासियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में आस-पास के मरीज़ों को स्वास्थ्य सेवाएं समय के अनुसार नहीं मिल पा रही हैं। अतः साथ ही साथ किसान भाइयों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।
उक्त समस्या का निराकरण करने के लिए मुख्य रूप से हरदयाल सिंह , बलराज सिंह, गुरचरन सिंह, मनप्रीत सिंह , सियाराम ,गुरु प्रीत , हरविंदर, लखपाल सिंह , नरेंद्र हसीब, फुरकान, मो० शुऐब सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने मांग की है।