जमीयत यूथ क्लब गुजरात के बैनर तले मीटिंग आयोजित हुई
रामोल, अहमदाबाद (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार जमीअत यूथ क्लब गुजरात यूनिट के बैनर तले एक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें हर महीने सभी जिलों में 6 प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जायेंगे, अगला शिविर उस स्थान पर स्थापित किया जाएगा जहाँ प्रशिक्षण शिविर का पहला शिविर आयोजित किया गया हो, खेडा जिले से खुटेज में स्काउट मास्टर, रोवर लीडर और गाइड कैप्टन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी, विशेष रूप से गुजरात में रोवर लीडर कैंप लगाये जायेंगे , रोवर लीडर, स्काउट मास्टर का रिफ्रेशर कैम्प 12,13, 14 मार्च 2021 को साबरकांठा में आयोजित किया जाएगा, स्काउट गतिविधियों से आइडियल विलेज बनाये जायेंगे । अहमदाबाद जिला - मदनी नगर रमोल, आनंद-सोजित्रा, खेडा-खुटेज, कच्छ (भूज)- अजरखपुर, साबरकांठा - किफ़ायत नगर, बनास काँठा - पट्टन। समाज सेवा और मानवता के कल्याण के लिए निम्नलिखित कार्यों में से एक कार्य करना होगा
उदाहरण के लिए, रक्तदान, पानी बचाओ, वृक्षारोपण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, शैक्षिक जागरूकता, व्यसन मुक्ति, जुआ विरोधी अभियान, युवाओं में जागरूकता, पॉलीथिन फ्री, शिविर में शामिल होने वाले प्रत्येक बच्चे को खर्च में सेंट्रल 1000 और जिले से 1000 स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया गया , सभी जिलों में एक ट्रेनर मास्टर कमिश्नर के हैसियत से रखा जाएगा जिसकी तनखा जमीअत उलमा गुजरात के जिम्मे रहेगी, उत्तर गुजरात के तीन जिलो का शिविर सेंटर के लिए जमीन की जरूरत रहेगी जिम्मेदारी रिजवान भाई रजोसना ने ली, अगली महाना गतिविधि रिपोर्टिंग मीटिंगअहमदाबाद में 21/03/21 को होगी आदि अहम फैसले लिए गए।
इस मीटिंग में मौलाना हकीमुद्दीन साहब कासमी सचिव जमीअत उलमा-ए-हिंद, प्रो निसार अहमद महासचिव जमीयत उलमा गुजरात,मौलाना अब्दुल कुद्दुस साहब नायब सदर जमीयत उलमा गुजरात, मुफ्ती असजद साहब ,असलम भाई कुरैशी, मौलाना मोहसिन साहब साबरकांठा, जावीद भाई सुजीतरा मौलाना इरफान साहब खुटेज, मास्टर बाफन अब्दुल करीम,रिजवान भाई, जाबीर भाई ,मौलाना हिफजूरहमान वगेरा जिम्मेदार उपस्थित रहे। ( सिराज टाइम्स न्यूज़)