आपस की दूरियां समाप्त होनी चाहिए : सलमान हुसैनी नदवी

           रिपोर्ट हाफ़िज़ मो० सज्जाद 
 सण्डीला (हरदोई) आपस की दूरियां समाप्त होनी चाहिए और आपसी संबंध इतने मजबूत होने चाहिए कि हमें दूसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता नही होना चाहिए । यह बात मानवता कल्याण परिषद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर  विश्व विख्यात मौलाना सैय्यद सलमान हुसैनी नदवी ने कही। आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमें एक संघ बनाना चाहिए। प्रोग्राम की अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल रहीम ने की , अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि तमाम इंसान एक ही पैदा करने वाले के बन्दे हैं।सब इंसानों को इंसानियत को सामने रखकर ही ज़िन्दगी बसर करना चाहिए। 
पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री ने कहा हम सब मिलकर नगर में एक बड़ा कार्यक्रम करें जिस से समाज में एक संदेश जाए की हम हमेशा से एक साथ रहते आए हैं और मिल जुलकर रहते रहें । 

विधान परिषद सदस्य मिस्बाहुद्दीन ने अमन और भाई चारे की बात की। पूर्व नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने भी अमन व भाईचारे पे ज़ोर दिया।अन्य उपस्थित लोगों में भाजपा के लोकेश सैनी, श्रवण कुमार दिवेदी, डॉ हरि ओम,अतुल तिवारी ने भी संबोधित किया।संचालन मौलाना यूसुफ और मौलाना वकील अहमद ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में अब्दुल वली सिद्दीकी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मुफ्ती मोहम्मद यामीन,मुफ्ती अब्दुल सुब्हान,सरताज सभासद,हसन मक्की सभासद,अकील अंसारी, कारी मोहम्मद आमिर ने पूरा सहयोग किया। उक्त समाचार हमारे संवाददाता हाफ़िज़ मो० सज्जाद  
के अनुसार है। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया