संपूर्ण समाधान दिवस में समाजसेवी के साथ किया अभद्र व्यवहार, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

 रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी 
बिसवां, सीतापुर । जहां एक और प्रदेश सरकार ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस को अपनी प्रथम वरीयता दी है,  वहीं यहां के मातहत अधिकारियों की लापरवाही  मुख्यमंत्री के इरादों में पलीता लगा रहे हैं। संबंधित अधिकारियों के खास दिलचस्पी ना ले लेने से यह संपूर्ण समाधान दिवस एक मजाक बनकर रह गया है। आलम यह कि अगर आप शिकायत करने समाधान दिवस में गए हैं तो वहां पर बैठे कर्मचारी पहले शिकायत को पढ़ते हैं बाद में अधिकारी , कर्मचारी पीड़ित के साथ खराब रवैया दिखाते हैं । कुछ ऐसा ही मामला  तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर  निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुहीउद्दीन अंसारी के साथ हुआ।


मुहीउद्दीन अंसारी ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि शिकायतकर्ता मुहीउद्दीन पुत्र स्वर्गीय निजामुद्दीन ने मंगलवार 16 फरवरी 2021 को जब सम्पूर्ण समाधान दिवस में क्षतिग्रस्त पुल बनवाने के संबंध में शिकायत करने पहुंचा तब वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों ने शिकायत लेने से मना कर दिया जब शिकायतकर्ता ने  जनहित की शिकायत को लेने हेतु काफी मिन्नतें की तब अनीस नायब नाजिर नामक पर्ची काटने वाले कर्मचारी ने शिकायतकर्ता  मुहीउद्दीन से अभद्र व्यवहार किया,  बड़ी देर बाद जब इस कर्मचारी ने पर्ची काटी भी तो उसमें दिनांक भी नहीं लिखा । इस शिकायत की संख्या 30080620600234 है। शिकायतकर्ता ने शिकायत को मना करने वाले कर्मचारियों व संबंधित पर कठोर से कठोर कार्रवाई की बात कही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब एक समाजसेवी के साथ उक्त कर्मचारी व अधिकारी अभद्र व्यवहार कर सकते हैं तो आम नागरिक के साथ क्या करते होंगे?

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया