शपथ ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष ने ली नई उमंग
जेसीज के उमंग राजवंशी ने पद की शपथ ली
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के एल्पिस ग्लोबल स्कूल में जेसीज का दशम अधिस्थापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें बिसवां जेसीज के वर्ष 2021 हेतु नव निर्वाचित अध्यक्ष उमंग राजवंशी ने पद की शपथ लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा बिसवां जूनियर चैंबर आने वाले समय में युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही नगर मै सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा ,हमारा प्रयास होगा हम कस्बे में छात्रों और युवाओं के लिए कैरियर काउंसलिंग सेंटर और सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना करे । उन्होंने कहा कि जेसीज अपनी स्थापना के समय से ही अपने सामाजिक सरोकारों के लिए प्रतिबद्ध रहा है ,और कई ऐतिहासिक काम हुए है उस सिलसिले को और अधिक शिखर तक ले जाना हमारा संकल्प होगा।
इस मौके पर शपथ ग्रहण कराते हुए संस्था के जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि नितिन कौशिक,ने राष्ट्रीय स्तर पर बिसवां अध्याय के योगदान की सराहना की उन्होंने कहा कि यहां के सदस्यों ने जोन और राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां अर्जित की है आने वाले समय में नए अध्यक्ष के नेतृत्व में ये सिलसिला और ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा ,उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के विकास में टीम स्प्रिट की बड़ी भूमिका होती है और इस अध्याय ने इसको हमेशा प्रमाणित किया है ,उन्होंने ट्रेनिंग को जेसीज का प्रमुख अवयव बताते हुए नए सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया ,जबकि मुख्य अतिथि इश बंसल ने जेसीज द्वारा समय समय पर होने वाले विविध प्रशिक्षण आयोजनों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी ,
इससे पूर्व वर्ष 2020के निवर्तमान अध्यक्ष नितिन मंगल ने अपना कार्यकाल पूर्ण होने पर सभी के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और करोना काल की दुरूह परिस्थितियों में भी अध्याय की तमाम गतिविधियों में जोन और राज्य स्तर पर अध्याय को गौरवान्वित कराने के लिए जेसिरेट अंजलि राजवंशी और तुलसी राजवंशी को सम्मानित किया ,
समारोह में अध्यक्ष उमंग राजवंशी ने अपनी कार्यकारणी का ऐलान किया जिसके तहत जेसी वांछित शर्मा को सचिव नामित किया गया ।
उक्त अवसर पर जैसी परिवार से जुड़े सदस्य हिमांशु नाथ सिंह,अभिषेक अग्रवाल,मोहित जायसवाल,रवि भल्ला,अनुज सिंघल, मुदिल सिंघल ,वैभव अग्रवाल ,विकास सिंघल , रूपम कपूर और जेसीरेट निधि सिंघल , मानसी जायसवाल,शिवानी अग्रवाल,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विवेक गुप्त ,राजेश चंद्र कपूर,सुरेन्द्र पाल सिंह,सलिल सेठ, रेनू मेहरोत्रा, सबा शकील आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह का सफल संचालन जेसी उत्साह राजवंशी और तुलसी राजवंशी ने सनुक्त रूप से किया। इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।