कृषि कानूनों के विरोध मे हुआ प्रदर्शन
सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़) किसान संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर आज अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम सदर अमित भट्ट को सौंपा।
इस मौके पर किसान महासभा प्रभारी संतराम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार देश के किसानों पर ज़बरदस्ती कृषि कानूनों को थोप रही है। भाकपा माले प्रभारी अर्जुन लाल ने कहा कि देश का किसान उद्योगपतियों और पूंजीपतियों का गुलाम बनकर रह जायेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग तत्काल सुनी जाए और आन्दोलन में मारे गये 150 से अधिक मृतक किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाये। चक्का जाम कर रहे किसानों और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मौके पर प्रशासनिक अमला पहुँच गया ।शहर कोतवाल टीपी सिंह, एसडीएम सदर समित भट्ट ने पूरे दल-बल के साथ चक्का जाम खुलवाया और मौके पर ही ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। लोगों ने बताया कि उक्त चक्का जाम को रोकने हेतु प्रशासन ने काफी सक्रियता दिखाई। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।