ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा , हुई मौत
बिसवां : सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना बिसवां के अंतर्गत ग्राम कुतुबपुर के निकट पांच सौ मीटर की दूरी पर एक आयशर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिरा गया। बिसवां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर पर सवार चालक रामदास (२७)
पुत्र बैजनाथ निवासी भईला थाना रामपुर कला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक ग्राम भुइला कला थाना मानपुर में ट्राली छोड़ कर अपने घर वापस जा रहा था।
कोतवाली बिसवां की पुलिस ने शव का पंचायत नामा करके अन्य आवश्यक कार्रवाई की है।