पत्रकार के घर हुई चोरी, लगातार चोरियों से खड़े हो रहे सवालिया निशान?

          वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरियों से यहां के निवासियों में भय का माहौल देखा जा रहा है। बेलगाम चोरों ने घर मालिकों की नींद उड़ा दी है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) के दुखों का पहाड़ आम जनमानस पर ऐसा पड़ा है कि अभी तक लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 


वहीं दूसरी ओर हमारे कस्बे व आसपास के गांवों में निडर चोरों ने भुखमरी के कगार पर लाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे है। उक्त संदर्भ में चोरों का शिकार ग्राम जलालपुर के एक पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता हुआ है। बीती रात्रि 3 बजे  मुहीउद्दीन अंसारी के निवास से चोरों ने 2 सेलेण्डर व एक जोड़ी नये जूते पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां को आवश्यक कार्रवाई के संबंध में  प्रार्थना पत्र दिया है। अब देखना यह है की बिसवां पुलिस इस मामले को लेकर कितना सक्रीय दिखाई देगी , कि हर बार की तरह इस बार भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी ? बता दें कि पूर्व में मो० जज्झर , थाना तहसील, चिड़ीमारी टोला आदि स्थानों पर लगभग दर्जनभर चोरी हो चुकी है। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया