अध्यक्ष, सभासदगणों ने पुनः कोरोना अस्पताल न बनाये जाने की मांग
खैराबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद खैराबाद के अध्यक्ष हाजी जलीस अंसारी , सभासदगणों, कर्मचारियों एवं सम्मानित लोगों ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें नगर के अंदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद को दोबारा एल -०२ कोरोना अस्पताल न बनाये जाने की विशेष मांग की है।
आगे कहा गया है कि यह कस्बा घनी आबादी का क्षेत्र है जहां पर 60% प्रतिशत गरीब बुनकर निवास करती है , 25% गरीब अन्य समाज के मजदूरी करने वाले लोग रहते हैं जिसका इलाज समय-समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद पर ही होता है जिससे बड़ी परेशानी उठानी पडती है । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खैराबाद व कोचिंग सेंटर है जिससे मरीजों व छात्राओं की काफी दिक्कत होती है।