एक रोज़ा यादगार नशिश्त आयोजित

कानपुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व माने जाने समाजसेवी  मौलाना मतीनुलहक उसामा पर एक रोज़ा यादगार नशिश्त आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से  जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी मौजूद रहे।
 



इस दौरान उन्होंने कहा कि आज समाज को 
मौलाना मतीनुलहक उसामा जैसे सच्चे देशभक्त की आवश्यकता है। उक्त अवसर पर  प्रदेशीय युनिट के पदाधिकारी मौजूद रहे। (सिराज टाइम्स न्यूज़)

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया