Posts

Showing posts from March, 2021

वक्त के साथ एहतराम बदल जाते है

Image
'जश्न-ए-अवध लखनऊ' , मुशायरा     व कवि सम्मेलन आयोजित हुआ           रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी लखनऊ। सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली राजधानी की प्रसिद्ध संस्था (अवार्ड विनर) एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे उ0प्र0 उर्दू अकादमी आडीटोेरियम , विभूति खण्ड (गोमती नगर) में एक विशाल 'जश्न-ए-अवध लखनऊ', मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सेंटर हेड 'उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी डॉ० शीमा रिज़वी कम्प्यूटर सेन्टर लखनऊ'  शाईन्दा किदवई ने नाते पाक पेश किया।  सग़ीर नूरी, मालविका हरिओम, सैफ बाबर,तारिक कमर, उस्माान मीनाई, हसन काजमी, सरला शर्मा असमा,जीशान नियाजी, शादाब जावेद, ने अपने-अपने कलाम से दर्शकों के दिलों पर राज़ किया।  मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्वी लखनऊ के ए०डी०सीवपी०,एस०एम०कसि़म आबिदी,उत्तर लखनऊ के  डी०सी०पी०, रईस अख्तर , उ0प्र0 उर्दू अकादमी के सचिव एस० रिज़वान की उपस्थिति सराहनीय रही। एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी  द्वारा विभिन्न क्षेत्...

डीएम व एसपी ने की , पुलिसिगं की समीक्षा !

Image
बिसवां , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आर०पी० सिंह ने बिसवां कोतवाली परिसर में पुलिसिगं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की, साथ ही पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।  वहीं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व की घटनाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी बिसवां राम दरश राम , सी०ओ० बिसवां सुशील कुमार सिंह,  सर्किल (सकरन, रेउसा व तंबौर) के थानाध्यक्ष व दारोगा और बीट कांस्टेबल भी बुलाए गए थे।

एसडीएम के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ने पीस कमेटी का आयोजन किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  थाना बिसवां  में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें आगामी त्यौहार होली व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  उक्त मीटिंग  उपजिलाधिकारी बिसवां  राम दरश राम  के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने थाना कोतवाली बिसवां के प्रांगण मे मीटिंग बुलाई। बैठक में आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ होली मनाने की बात कही गई।  (सिराज टाइम्स न्यूज़)

वरिष्ठ पत्रकार व बापू विनोद गर्ग का हुआ निधन!

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के  वरिष्ठ पत्रकार  विनोद गर्ग का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया। बताते चलें कि स्वर्गीय गर्ग फेफड़ों के संक्रमण से काफी दिनों से परेशान थे। स्वर्गीय विनोद  गर्ग को बापू के नाम से भी जाना जाता था। स्व० गर्ग तकरीबन 25 साल दैनिक जागरण समाचार पत्र में लिखते रहे। बाद में  दैनिक भास्कर आदि अखबारों में अपना विशेष योगदान दिया। उनके देहांत से पत्रकार जगत, चिकित्सा, लेखक समाज आदि में शोक की लहर दौड़ गई।  शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार व कवि पदम कांत शर्मा प्रभात, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के जिला महामंत्री सिराज अहमद, वहाजुद्दीन ग़ौरी, वरिष्ठ पत्रकार व कवि कमलेश मौर्य मृदु , अराध्य  शुक्ल, वृंदारक नाथ मिश्रा, अंग्रेजी अध्यापक मो० अय्यूब सहित कस्बे के कई पत्रकार  हैं। 

भारत में कोरोना फैलने के लिए तब्लीगी जमात को जिम्मेदार ठहराने वाली मेडिकल पुस्तक का प्रकाशन वापस लिया !

Image
नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि  माइक्रो बोइलोजी पुस्तक  के तीसरे संस्करण की धारा 8 में भारत में कोरोना फैलने  के लिए तब्लीगी जमात को जिम्मेदार बताया गया है। इस विवादास्पद पाठ के सामने आने के बाद लोगो में नाराज़गी थी, यह इस वजह से भी कि आधुनिक पीढ़ी को कुछ अप्रासंगिक और निराधार पाठ पढ़ाया जा रहा है, ये एक ऐसी बात है  जो एक समय में संप्रदायवादी पार्टी का एजेंडा रहा है और जिसे देश की अदालतों ने निष्कासित कर दिया था।  नई दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने इस पर चिंता व्यक्त की और मेडिकल किताब में इस तरह के बकवास के प्रकाशन को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।  मौलाना मदनी के निर्देश पर मौलाना हकीमुद्दीन  कासमी, सचिव जमीयत उलेमा-ए-हिंद के नेतृत्व में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर दरिया गंज में जेपी पब्लिशिंग हाउस का दौरा किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि इस पुस्तक का प्रकाशन रोक दिया जाए और इसे जहाँ भी भेजा गय...

अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध शायर और साहित्यकार सैय्यद खुर्शीद अफसर बिसवांनी के जन्म दिवस पर विशेष !

Image
      रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शायर एवं साहित्यकार स्वर्गीय सैय्यद खुर्शीद अफसर बिसवांनी  हिंदी- उर्दू साहित्य के लिए एक मिसाल थे। 16 मार्च सन् 1940  को महापुरुषों की नगरी बिसवां में जन्मे खुर्शीद अफसर बिसवांनी ने जीवन पर्यंन्त साहित्य की सेवा करते हुए अपने कस्बे का, देश में ही नहीं वरन् विदेशों में भी नाम रौशन किया। उन्होंने 21 वर्ष की उम्र से ही साहित्य लेखन का कार्य प्रारम्भ किया । उन्होंने 1961 में कानपुर से प्रकाशित साप्ताहिक पत्र 'इस्कतबाल'  और  'हम लोग'  में लेखन कार्य का शुभारम्भ किया। यहीं पर उन्होंने उर्दू की किताब 'उभरते फनकार'  व  'नेहरू की आवाज'  तथा 'जन्नत के नजारे' और 'सरे शाम'  का लेखन कार्य किया । 1962  में इनका काव्य संग्रह 'नक्शे जुनू'  तथा गीतों का संग्रह 'गीत नगर'  बज्मे उर्दू कानपुर से प्रकाशित हुआ। 1964  में सायं दैनिक समाचार पत्र 'कौमी सियासत' व 'दैनिक आदर्श'  कानपुर में लेखन कार्य किया। मक्तब ए द...

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील अन्तर्गत ग्राम रामाभारी मे राष्ट्रीय कवि संगम व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर रामाभारी में आयोजित बाबा छोटेलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर, पीलीभीत , उत्तराखंड से आये 51 कवि व कवयित्रियों ने भाग लिया.  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पेशकर यादव, अध्यक्ष केदारनाथ शुक्ल ने मां शारदा की प्रतिमा व बाबा छोटेलाल व दादी लक्ष्मी देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया. संचालन की डोर संभाली गीतकार संजय सांवरा ने लखनऊ से पधारी  कवयित्री  लक्ष्मी शुक्ला ने सरस्वती वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया. वरिष्ठ कवि व संयोजक कमलेश मौर्य मृदु के बाजी प्रभु देशपांडे की वीरता पर लिखे छंद बहुत सराहे गये वहीं उन्होंने राममंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए मथुरा व काशी की मुक्ति का शंदेश अपने काव्य पाठ में दिया। अवध  की शाम थी गुलाम मुक्त हो चुकी है, सुबहे बनारस की मुक्ति की तयारी हो। वरिष्ठ कवि...

हिंदी दैनिक (सिराज टाइम्स) समाचार पत्र

Image

महिलाओं को अवैध शराब बनाने व बिक्री न करने के संबंध मे दी जानकारियां

Image
प्रभारी निरीक्षक बिसवां की पुरजो़र कोशिशों से हो रहे आयोजन ! (रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां,सीतापुर। मिशन शक्ति कार्यक्रमों के क्रम मे थाना बिसवां मे महिलाओं को जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक बिसवां इन्द्रजीत सिंह चौहान की कोशिशों से उक्त संबंधित कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। थाना कोतवाली बिसवां के मिशन शक्ति   आयोजन मे आबकारी निरीक्षक सीतापुर की उपस्थिति सराहनीय रही।  अवैध शराब बनाने व अवैध शराब बेचने में लिप्त थाने में उपस्थित महिलाओं को अवैध शराब बनाने व  बिक्री करने को छोड़कर आजीविका के अन्य साधनों के बारे में बताया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार संबंधित योजनाओं  के बारे में बताया गया (सिराज टाइम्स न्यूज़)

समाज के हित और उत्थान को लेकर विचार - विमर्श किया

Image
    *रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी* बिसवां, सीतापुर। संख्या बल में सर्व वैश्य समाज की 23 प्रतिशत भागीदारी होने के बावजूद वैश्य समाज में एकजुटता न होने से समाज के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में समुचित नेतृत्व नहीं मिल पा रहा है। यह बात भारतीय सर्व वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने कही। आगे उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के द्वारा समय समय पर समाज के हित के लिए कार्य किये जाते है जिनमे सर्दियों में कम्बल वितरण, चिकित्सा शिविर लगा कर गरीबों को निःशुल्क इलाज, बाढ़ आपदा अथवा कोरोना महामारी के दौरान भोजन और राशन का वितरण आदि कार्यक्रम किये गए है। प्रदेश महामंत्री अमित जायसवाल ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों को जरूरत पड़ने पर सर्वाधिक आर्थिक सहयोग वैश्य समाज से ही मिलता है। जिलाध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम में वैश्य समाज के राजनीति और सरकारी सेवाओं में आसीन  लोगों के समागम होने का प्रयास किया जाएगा, उन्होंने कहा कि समाज का कोई व्यक्ति किसी भी चुनाव में लड़ता है,तो सर्ववैश्य महासभा उसका   समर्थन करेगी  बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जि...

रामा भारी में कवि सम्मेलन का आयोजन कल

Image
रिपोर्ट (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां (सीतापुर) बिसवां के ग्राम रामा भारी में कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी 12 मार्च को होगा। मिली जानकारी के अनुसार बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय मे होने वाला उक्त विराट  सम्मेलन रात्रि 8 बजे से होगा।   जो बाबा छोटेलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय कवि संगम व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।  कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि रहेंगे व ठहाका अनिल बांके, हास्य कवि लखनऊ का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 19 कवियों को काका बैसवारी, बांकेलाल मिश्र लाल, पं चतुर्भुज शर्मा, मंगल सिंह मंगल, लवकुश दीक्षित, चंद्र शेखर सिंह चंद, डा. श्यामसुंदर मिश्र मधुप, रामलाल सारँग, दिनेश मिश्र राही, डा. गणेश दत्त सारस्वत, रजनीश मिश्र दुखिया, अफसर बिसवानी, गजराज सिंह यादव अमर, रामकृष्ण संतोष, श्रीकांत शर्मा कान्ह,  बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी, रामनाथ जलोटा बब्बू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त एक वरिष्ठ नागरिक पुरुष को बाबा छोटेलाल स्मृति सम्मान, महिला को लक्ष्मी देवी स्मृति सम्मान, लंबी चो...

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय उर्दू कांफ्रेंस आयोजित

Image
महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  उर्दू प्यार व मोहब्बत की जुबान है। विश्व में जुबान व नस्ल के आधार पर संगठन खड़े हुए।  उर्दू को बढ़ाने में ग़ालिब के बाद लता मंगेशकर का बड़ा योगदान है।  यह बातें  मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट महमूदाबाद में आयोजित दो  दिवसीय अंतरराष्ट्रीय उर्दू कांफ्रेंस में केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने   कही। आगे उन्होंने कहा कि  केरल में उर्दू जुबां के तमाम गाने आज भी बजते हैं।  इंट्रीगल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संस्थापक वसीम अख्तर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे मुल्क में उर्दू भाईचारा बढ़ाने का कार्य कर रही है।  डॉ अम्मार रिजवी ने राज्यपाल मोहम्मद आरिफ को कुशल प्रशासक बताया, साथ ही रूलर यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दिलाने की विशेष मांग की। इस  मौके पर मुख्य अतिथि ने एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित की पुस्तक पर्यावरण दर्शन व मस्त हफीज रहमानी की पुस्तक अक्से मारि़फत का विमोचन भी किया। उक्त अवसर पर मंजर भोपाली , शारिफ रूदौलवी, जाने- माने पूर्व आईएएस , अनीस  अंसारी , अधिवक्ता मधुकर जेटली, जज राजीव सिंह, फैज आलम, बह...

पत्रकार मनीषा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया संदेश

Image
बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) महिलाएं अपने ऊपर हो रहे किसी भी जु़ल्म या अत्याचार के आगे घुटने कभी ना टेकें।बल्कि उसका पुरजोर विरोध करते हुए डटकर मुकाबला करें। और चेहरे पर चाँद सी शीतलता होने के बावजूद भी ख़ुद को सूरज जैसा आग का वो गोला बनाएं जिस पर नज़र डालने की कोई हिम्मत ना कर सके। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की पहली महिला पत्रकार मनीषा सिंह ने देश की महिलाओं को सदेंश देते हुए कही।   देश में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पत्रकार मनीषा ने सरकार से ये अपील की है की महिला अपराधों के खिलाफ़ इतने सख़्त से सख़्त कानून बनाए जाएं,कि देश की बेटियों के ऊपर बुरी नज़र डालने से पहले ही सज़ा के बारे में सोच कर अपराधियों की रूह कांप उठे।   उन्होंने सरकार से ये भी अपील की है कि  देश के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए एक कराटें क्लास जैसी पहल की जाएं.. ताकि देश की बेटियां शुरू से ही आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आत्म रक्षक बनना भी सीखें और हर परिस्थिति में अपनी रक्षा हेतु स्वयं को सक्षम समझें। महिलाएं भी महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्या...

समाज मे फैली बुराइयों एवं असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करें !

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास खंड सकरन के प्राथमिक विद्यालय साण्डा-2 में आयोजित जन जागरूकता अभियान, शपथ समारोह के चौपाल में प्रधानाध्यापक मनीष वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। समाज मे फैली बुराइयों एवं असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करें। समाज में जहां पुरुषों को स्वतंत्रता है वहीं महिलाओं को भी आजादी दी है लेकिन सामाजिक मर्यादाओं को लांघकर नहीं ।  इस दौरान बच्चों की ओर से पोस्टर प्रदर्शनी के जरिये बच्चे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग भेद बाल अधिकार के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान शिक्षिका स्वाती सिंह, अर्चना यागिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावक एवं बालिकाएं मौजूद रहीं (सिराज टाइम्स न्यूज़)

लगातार तीसरी बार जुफर फारूकी बने चेयरमैन

Image
 लखनऊ/सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लम्बे समय से यू०पी० सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। आज चुनाव के नतीजे आते ही वोटरों ने चैन की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुफर फारूकी समाजवादी पार्टी समर्थित इमरान माबूद खान को करारी शिकस्त दी है।   श्री फारूकी बोर्ड के लगातार तीसरी बार चेयरमैन बने हैं।  जुफर फारूकी को छह वोट, जबकि एडवोकेट इमरान माबूद को पांच वोट मिले हैं। चुनाव में वक्फ बोर्ड के सभी 11 सदस्यों ने वोट डाले।

बिसवां में 1 वर्ष से बंद रेलगाड़ियां फिर पटरी पर'

Image
विधायक महेंद्र सिंह यादव ने की थी मांग बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज का दिन बिसवां वासियों के लिए बहुत ही खास है। कोविड 19 की महामारी के चलते विगत एक वर्ष से बंद चल रही रेलगाड़ियों को धीरे धीरे फिर से शुरू करने का फैसला आला अधिकारियों द्वारा लिया गया है।पहली रेलगाड़ी नम्बर 05093  गोरखपुर से सीतापुर जंक्शन के लिए 9 मार्च को सुबह 6 बजे चलेंगी जो गोण्डा जंक्शन 10 बजकर 40 मिनट पर ,बुढ़वल 12 बजकर 34 मिनट 13 बजकर 24 मिनट महमूदाबाद अवध 13 बजकर 55 मिनट पर बिसवां रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 15 बजकर 5 मिनट सीतापुर जंक्शन पहुचेंगी। वही दूसरी तरफ सीतापुर से रेलगाड़ी नम्बर 05094 जो 15 बजकर 45 मिनट पर गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।जो 16 बजकर 27 मिनट बिसवां ,17 बजे महमूदाबाद 17 बजकर 55 मिनट पर बुढ़वल,19 बजकर 35 मिनट गोण्डा ,22 बजे बस्ती होकर दूसरे दिन भोर में 1 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुचेंगी। यह एक्सप्रेस गाड़िया प्रतिदिन सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए एक्सप्रेस  किराए के साथ चलेंगी।ट्रेन चलने से जनता मे खुशी की लहर दौड़ गयी। मालूम हो कि जनता का प्रतिनिधि मं...

हमारा संविधान स्त्री और पुरुष को समान अधिकार देता है : उपजिलाधिकारी

Image
बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) देश के सर्वांगीण विकास के लिए महिला का सशक्त होना आवश्यक है और महिला के सशक्त होने के लिए उसका शिक्षित होना आवश्यक है । अतः हम सभी को लड़की और लड़के को समान रूप से मानते हुए समान शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि हमारा संविधान स्त्री और पुरुष को समान अधिकार देता है । उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  तहसील बिसवां सभागार में उपजिलाधिकारी बिसवां राम दरश राम ने कहीं। तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए नारी को काफी सशक्त होने की आवश्यकता है जिसके लिए हमे चाहिए कि हम सभी समाज की हर बालिका और महिला के साथ वही व्यवहार करें जो हम अपनी माँ , बहन ,बेटियो को सम्मान देते है । रेंजर सी के पांडेय ने कहा की हम सभी को अपने लड़को से आने जाने एवं दिनचर्या की प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए जिससे महिला पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सकता है । कार्यक्रम का सफल संचालन लेखपाल नीलेश यादव ने किया ।  कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों लेखपाल अंकिता वर्मा, अनिता, नीतू सिंह, ...

पत्रकारों के हर दुख - दर्द के साथ मैं खड़ा हूं : महेंद्र सिंह यादव

Image
  रिपोर्ट (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर। पत्रकार जनता की आवाज होते हैं। और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में  मान्यता है। प्रेस की मजबूती पर लोकतंत्र की नींव टिकी होती हैं। पत्रकारों की मांगों को पूरा करने मे सरकार को भी विशेष ध्यान देना चाहिए। मैंने हमेशा पत्रकारों की समस्याओं को सुना है यदि कभी भी कोई समस्या आपके समक्ष आए तो मुझे जरूर याद करें। पत्रकारों के हर दुख - दर्द के साथ मैं खड़ा हूं। उक्त बातें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन बिसवां इकाई के तत्वावधान में तहरी भोज व पत्रकारों की समस्याओं पर  आयोजित गोष्ठी केन यूनियन हरगोविंद हाल (दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री) में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने कही।   उक्त पत्रकार समारोह मे बोलते हुए अध्यक्षता करते हुए यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि बंधन मुक्त प्रेस सरकारों को ताकत पहुंचाती है। जनता को दुख : दर्द की सच्ची तस्वीर पेश करता है। कोई भी अखबार या पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता है। कोई भी बड़ी खबर , सर्वप्रथम छोटा पत्रकार ही ब्रेक करता है तब जाकर बड़े चैनलों तक खबरें पहुंच ...

दहेज की माँग करने वाले डाकू सिफ्त इंसान हैं

Image
कच्छ अंजार, गुजरात (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि  गुजरात  राज्य के कच्छ अंजार में बने जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में शेख़ मरियम का निकाह पढ़ाने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी पहुँचे।  शेख़ मरियम वही लड़की है जो 2002 गुजरात दंगो में लावारिस 14 घंटे की नवजात मिली थी, जिसकी परवरिश जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में ही हुई थी, वहाँ ही उनका सब कुछ है।  आपको बता दें 2002 गुजरात दंगों के समय सैकड़ों बच्चे ऐसे थे जो अपने माँ बाप से बिछड़ गए थे या उनके माँ बाप दंगे में मारे गए! ऐसे बच्चों के लिए जमीयत ने एक विलेज बनाने का प्लान बनाया जिसके लिए गुजरात के एक व्यापारी 'नवीन चन्द्र भाटिया' ने 13 एकड़ ज़मीन जमीयत को दान करी! वहाँ जमीयत ने चिल्ड्रेन विलेज के साथ -साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल, कालेज, मकतब एंव इंस्टीट्यूट की स्थापना की। सैकड़ों बच्चों को जमीयत ने पढ़ा-लिखाकर शादी करके अपने पैर पर खड़ा किया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को 'जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी' ने सराहनीय बताया है।

मदरसे की छात्राओं को जागरूक किया गया

Image
             *रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी* बिसवा,  सीतापुर। मिशन शक्ति के बैनर तले बिसवां कोतवाली  पुलिस लगातार  नारी समाज को सजग तथा जागरूक करने हेतु तत्पर है। आज मिशन शक्ति कार्यक्रम अंतर्गत मदरसा तालीमुल कुरान जूनियर हाई स्कूल में छात्राओं को जागरूक किया गया। उप निरीक्षक सुशील चंद्र त्रिपाठी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा की महिलाओं  एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों  के प्रति सजग रहना होगा। निर्भीकता पूर्वक असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करना चाहिए। उप निरीक्षक ने महिला सशक्तिकरण उनके अधिकारों एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए कहा कि आप डरे नहीं अपने अधिकारों को समझें पुलिस हर समय आपके सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महिला आरक्षियों ने छात्राओं को वूमेन पॉवर हेल्पलाइन,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112,समेत अन्य सेवाओं के बारे में छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में शमामा रशीद को महिला शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक नैयर शकेब,परवीन खान,जोया, नुरीन...

मिशन शक्ति के तहत दी जानकारियां !

Image
              रिपोर्ट (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर। कस्बे का बहुचर्चित कृष्णा देवी म्युनिसिपल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज छात्राओं को प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने महिलाओं से संबंधित आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक वह महिला आरक्षी गणो ने मय हमराही फोर्स , छात्राओं व महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया  व वूमेन पावर लाइन 1090  महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076  आपातकालीन सेवा 112 स्वास्थ्य सेवा 102 व एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्डलाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी। यह जानकारी बिसवां कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उक्त अवसर पर कालेज की छात्राओं समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

प्रभारी निरीक्षक बिसवां ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव २०२१ के दृष्टिगत प्रत्याशियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी अपनी कमर कस ली है। सीतापुर कघ विकासखण्ड वार आरक्षण की सूची भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। बता दें कि उक्त संदर्भ में  प्रभारी निरीक्षक बिसवां ,इन्द्रजीत सिंह चौहान द्वारा  मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कोटरा , मतदान केंद्र जूनियर हाई स्कूल, कोटरा,  मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कंकरकुई , मतदान केंद्र जूनियर हाई स्कूल कंकरकुई के बूथों का निरीक्षण किया गया।

बिसवां में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित

Image
135 शिकायतों में से 03 का निस्तारण मौके पर  हुआ सीतापुर (ब्यूरो)  हमारे बिसवां संवाददाता के अनुसार तहसील में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। उन्होंने सभी लेखपाल एवं कानूनगो को कड़े निर्देश दिये कि उनके स्तर पर लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर ...

प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को जागरूक किया

Image
  रिपोर्ट (वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर। आज नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को  प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने महिलाओं से संबंधित आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।  मिशन शक्ति अभियान के तहत  प्रभारी निरीक्षक ने मय  हमराही फोर्स , छात्राओं व महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया  व वूमेन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076  आपातकालीन सेवा 112 स्वास्थ्य सेवा 102 व एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।