वक्त के साथ एहतराम बदल जाते है
'जश्न-ए-अवध लखनऊ' , मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित हुआ रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी लखनऊ। सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली राजधानी की प्रसिद्ध संस्था (अवार्ड विनर) एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे उ0प्र0 उर्दू अकादमी आडीटोेरियम , विभूति खण्ड (गोमती नगर) में एक विशाल 'जश्न-ए-अवध लखनऊ', मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सेंटर हेड 'उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी डॉ० शीमा रिज़वी कम्प्यूटर सेन्टर लखनऊ' शाईन्दा किदवई ने नाते पाक पेश किया। सग़ीर नूरी, मालविका हरिओम, सैफ बाबर,तारिक कमर, उस्माान मीनाई, हसन काजमी, सरला शर्मा असमा,जीशान नियाजी, शादाब जावेद, ने अपने-अपने कलाम से दर्शकों के दिलों पर राज़ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्वी लखनऊ के ए०डी०सीवपी०,एस०एम०कसि़म आबिदी,उत्तर लखनऊ के डी०सी०पी०, रईस अख्तर , उ0प्र0 उर्दू अकादमी के सचिव एस० रिज़वान की उपस्थिति सराहनीय रही। एस्ट्रल एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विभिन्न क्षेत्...