पत्रकार मनीषा सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिया संदेश


बाराबंकी (सिराज टाइम्स न्यूज़) महिलाएं अपने ऊपर हो रहे किसी भी जु़ल्म या अत्याचार के आगे घुटने कभी ना टेकें।बल्कि उसका पुरजोर विरोध करते हुए डटकर मुकाबला करें। और चेहरे पर चाँद सी शीतलता होने के बावजूद भी ख़ुद को सूरज जैसा आग का वो गोला बनाएं जिस पर नज़र डालने की कोई हिम्मत ना कर सके। यह बात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले की पहली महिला पत्रकार मनीषा सिंह ने देश की महिलाओं को सदेंश देते हुए कही। 
 देश में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पत्रकार मनीषा ने सरकार से ये अपील की है की महिला अपराधों के खिलाफ़ इतने सख़्त से सख़्त कानून बनाए जाएं,कि देश की बेटियों के ऊपर बुरी नज़र डालने से पहले ही सज़ा के बारे में सोच कर अपराधियों की रूह कांप उठे।
  उन्होंने सरकार से ये भी अपील की है कि  देश के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए एक कराटें क्लास जैसी पहल की जाएं.. ताकि देश की बेटियां शुरू से ही आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ आत्म रक्षक बनना भी सीखें और हर परिस्थिति में अपनी रक्षा हेतु स्वयं को सक्षम समझें। महिलाएं भी महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं और उनका सहयोग कर उनकी आवाज़ को बुलंद बनाएं। उक्त रिपोर्ट अजमत अली ने दी।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया