दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय उर्दू कांफ्रेंस आयोजित

महमूदाबाद, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उर्दू प्यार व मोहब्बत की जुबान है। विश्व में जुबान व नस्ल के आधार पर संगठन खड़े हुए। उर्दू को बढ़ाने में ग़ालिब के बाद लता मंगेशकर का बड़ा योगदान है।  यह बातें मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट महमूदाबाद में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय उर्दू कांफ्रेंस में केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने  कही। आगे उन्होंने कहा कि केरल में उर्दू जुबां के तमाम गाने आज भी बजते हैं। इंट्रीगल यूनिवर्सिटी लखनऊ के संस्थापक वसीम अख्तर ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे मुल्क में उर्दू भाईचारा बढ़ाने का कार्य कर रही है। 

डॉ अम्मार रिजवी ने राज्यपाल मोहम्मद आरिफ को कुशल प्रशासक बताया, साथ ही रूलर यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता दिलाने की विशेष मांग की। इस
 मौके पर मुख्य अतिथि ने एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित की पुस्तक पर्यावरण दर्शन व मस्त हफीज रहमानी की पुस्तक अक्से मारि़फत का विमोचन भी किया। उक्त अवसर पर मंजर भोपाली , शारिफ रूदौलवी, जाने- माने पूर्व आईएएस , अनीस  अंसारी , अधिवक्ता मधुकर जेटली, जज राजीव सिंह, फैज आलम, बहादुर शाह जफर, अवध के नवाब के वंशज प्रिस फैजुद्दीन , वकार रिजवी, डॉ, मुंतजि़र कायमी, डॉक्टर दाऊद अहमद उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया