महिलाओं को अवैध शराब बनाने व बिक्री न करने के संबंध मे दी जानकारियां

प्रभारी निरीक्षक बिसवां की पुरजो़र कोशिशों से हो रहे आयोजन !

(रिपोर्ट वहाजुद्दीन ग़ौरी)

बिसवां,सीतापुर। मिशन शक्ति कार्यक्रमों के क्रम मे थाना बिसवां मे महिलाओं को जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक बिसवां इन्द्रजीत सिंह चौहान की कोशिशों से उक्त संबंधित कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। थाना कोतवाली बिसवां के मिशन शक्ति   आयोजन मे आबकारी निरीक्षक सीतापुर की उपस्थिति सराहनीय रही। 


अवैध शराब बनाने व अवैध शराब बेचने में लिप्त थाने में उपस्थित महिलाओं को अवैध शराब बनाने व  बिक्री करने को छोड़कर आजीविका के अन्य साधनों के बारे में बताया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार संबंधित योजनाओं  के बारे में बताया गया (सिराज टाइम्स न्यूज़)

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया