राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां तहसील अन्तर्गत ग्राम रामाभारी मे राष्ट्रीय कवि संगम व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय परिसर रामाभारी में आयोजित बाबा छोटेलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर, पीलीभीत , उत्तराखंड से आये 51 कवि व कवयित्रियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पेशकर यादव, अध्यक्ष केदारनाथ शुक्ल ने मां शारदा की प्रतिमा व बाबा छोटेलाल व दादी लक्ष्मी देवी के चित्र पर माल्यार्पण किया. संचालन की डोर संभाली गीतकार संजय सांवरा ने लखनऊ से पधारी कवयित्री लक्ष्मी शुक्ला ने सरस्वती वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया. वरिष्ठ कवि व संयोजक कमलेश मौर्य मृदु के बाजी प्रभु देशपांडे की वीरता पर लिखे छंद बहुत सराहे गये वहीं उन्होंने राममंदिर निर्माण का स्वागत करते हुए मथुरा व काशी की मुक्ति का शंदेश अपने काव्य पाठ में दिया। अवध की शाम थी गुलाम मुक्त हो चुकी है, सुबहे बनारस की मुक्ति की तयारी हो। वरिष्ठ कवि मनोज अवस्थी शुकदेव ने भारतीय नववर्ष का स्वागत करते हुए कहा
देश का यश बढायें नये साल में.। संस्कृति बचायें नये साल में। युवा ओज कवि अभिषेक शर्मा आजाद ने कहा.. गर स्वतंत्रता के दीवाने यह आगे बढे नहीं होते. तो शायद आजादी के सपने पूरे कभी नहीं होते.
प्रखर ओजस्वी स्वर नितिन मिश्र निश्छल ने खूब तालियां बटोरीं..
उसको इंसान कहना गलत बात है, राष्ट्र की वंदना जिससे होती नहीं. श्रृगार के युवा कवि अंकित प्रसून ने कहा... जमाना भी हमें तो याद रखेगा हमेशा ही,
तुम्हारा मध्य बने राधा मेरा घनश्याम हो जाये. हास्य कवि श्रीपाल मिश्र ने अपनी चुटीली टिप्पणियों से खूब हंसाया वहीं युवा कवि मोहित बाजपेयी ने संदेश परक मुक्तक सुनाया..
सूरज ने जब हार मान ली हमको दीप जलाना होगा. मै कवि हूँ जन जन की पीड़ा को गीतों में गाना होगा. प्रख्यात कवि रामकिशोर तिवारी किशोर ने रानी लक्ष्मीबाई खंडकाव्य से छंद सुनाकर श्रोताओ के दिल की धड़कन बढा दीं वही हास्य कवि अजय प्रधान ने जमकर हंगामा काटा. वरिष्ठ कवयित्री लता श्रीवास्तव ने राम को समर्पित गीत पढकर वाहवाही लूटी तो युवा कवयित्री कु. खुशबू पांडे की देश भक्ति परक रचना " जब जब भ्रांति टूटेगी, जन जन के हृदय से क्रांति फूटेगी " सुनाकर जमकर वाहवाही लूटी.इसके अतिरिक्त ठहाका श्री अनिल बांके, अरुण गंवार, अमित चौहान, शालिनी सजल, सुनीता सौम्य, नितिन त्रिवेदी नवीन, जमुना बक्श सिंह निर्भय, राजेश बाजपेयी प्रसून, अरविंद सिंह मधुप, ब्रज विहारी लाल शुक्ल बृज मोहन, ओज कवि योगेश चौहान, कु. पूर्णिमा मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, ओ. पी. वर्मा ओम, सनत कुमार अनाड़ी, सोमेंद्र सक्षम, आयुष आयु, आनंद खत्री, धर्मराज उपाध्याय, लवकुश शुक्ल, विनीत तिवारी, बृजेश मिश्र, लखनवी शेखर, अभिषेक गुप्ता, विजय रस्तोगी, नवनीत मिश्र नवल, संजय मिश्रा, हरिओम निराला, संदीप अनुरागी, हरगोविंद यादव, सुशील यादव, शिवकुमार व्यास, नय्यर शकेब सिद्दीकी व शिवानंद दीक्षित ने काव्यपाठ कर कवि सम्मेलन को गरिमा प्रदान की. राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष आनंद खत्री, विद्यालय के अध्यक्ष खुशी राम मौर्य, सह व्यवस्थापक रामनरेश पुजारी, सचिव रामनरेश मौर्य, सुशील मौर्य, दीपू चौहान, बनवारी लाल मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया. संयोजक कमलेश मौर्य मृदु राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर ठहाका श्री अनिल बांके का नागरिक अभिनन्दन किया गया जिन्हें संस्था की ओर है अंगवस्त्र व योगेश चौहान द्वारा सम्मान पत्र, देवकीनंदन मौर्य, अनिल वर्मा, डा राकेश, खुशी राम मौर्य, राम लखन मौर्य, मधु इंडिया लि. अभिषेक आजाद, स्टैंडर्ड होम्योपैथिक स्टोर , पूर्व प्रधान निजामुद्दीन आदि ने उन्हें स्मृति भेट देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में वरिष्ठ नागरिक पुत्तूलाल गौतम को बाबा छोटेलाल स्मृति सम्मान, कौशल्या देबी को स्व लक्ष्मी देवी सम्मान, लंबी चोटी धारी अरुण वर्मा को बाबा रामऔउदास सम्मान , समाजसेवी पुत्तीलाल वर्मा को गंगा देवी सम्मान, बाबू बृजेश नारायण गुप्तको श्रीमती अनीता देबी मौर्य, व डा. राकेश को व राम लखन मौर्य को शत्रोहन लाल मौर्य स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया.
समारोह में संगम के जिला पदाधिकारियों आनंद खत्री, अरुण गंवार, नवनीत नवल, केदार नाथ शुक्ल, अंकित प्रसून, नितिन निश्छल व राजेश बाजपेयी प्रसून को क्षेत्र अध्यक्ष शिवकुमार व्यास, व कार्यकारी अध्यक्ष अजय प्रधान द्वारा पटका देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख रुपसे संघ के जिले प्रचारक शिवशंकर लाल जी, खंड संघचालक बलराम सिंह वर्मा , भाजपा नेता सलिल सेठ, बनवारी लाल मौर्य, प्रधान भिन्हनी प्रेमसागर मौर्य, भग्गाप्रसाद, रमेश यादव, योगेन्द्र मौर्य मुन्ना लाल मौर्य, विमलेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त 19 कवियों को काकाबैसवारी, बांकेलाल मिश्र लाल, पं चतुर्भुज शर्मा, मंगल सिंह मंगल, लवकुश दीक्षित, चंद्र शेखर सिंह चंद, डा. श्यामसुंदर मिश्र मधुप, रामलाल सारँग,, दिनेश मिश्र राही, डा. गणेश दत्त सारस्वत, रजनीश मिश्र दुखिया, अफसर बिसवानी, गजराज सिंह यादव अमर, रामकृष्ण संतोष, श्रीकांत शर्मा कान्ह, बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी, रामनाथ जलोटा बब्बू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त समाचार हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने सिराज टाइम्स हेतु भेजा है। ( सिराज टाइम्स न्यूज़)