बिसवां में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
सीतापुर (ब्यूरो) हमारे बिसवां संवाददाता के अनुसार तहसील में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया। उन्होंने सभी लेखपाल एवं कानूनगो को कड़े निर्देश दिये कि उनके स्तर पर लम्बित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही करने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 राजीव दीक्षित ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी बिसवां आर0डी0 राम, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।तहसील बिसवां में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 135 शिकायतों में से 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके अलावा जनपद की सभी सात तहसीलों में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 109 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील सदर में प्राप्त 106 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील सिधौली में प्राप्त 96 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 59 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील महोली में प्राप्त 20 प्रार्थना पत्रों में से 03, तहसील लहरपुर में प्राप्त 63 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। (सिराज टाइम्स न्यूज़)