वरिष्ठ पत्रकार व बापू विनोद गर्ग का हुआ निधन!

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के 
वरिष्ठ पत्रकार  विनोद गर्ग का लंबी बीमारी के चलते लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया। बताते चलें कि स्वर्गीय गर्ग फेफड़ों के संक्रमण से काफी दिनों से परेशान थे। स्वर्गीय विनोद गर्ग को बापू के नाम से भी जाना जाता था। स्व० गर्ग तकरीबन 25 साल दैनिक जागरण समाचार पत्र में लिखते रहे। बाद में  दैनिक भास्कर आदि अखबारों में अपना विशेष योगदान दिया। उनके देहांत से पत्रकार जगत, चिकित्सा, लेखक समाज आदि में शोक की लहर दौड़ गई। 

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार व कवि पदम कांत शर्मा प्रभात, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के जिला महामंत्री सिराज अहमद, वहाजुद्दीन ग़ौरी, वरिष्ठ पत्रकार व कवि कमलेश मौर्य मृदु , अराध्य शुक्ल, वृंदारक नाथ मिश्रा, अंग्रेजी अध्यापक मो० अय्यूब सहित कस्बे के कई पत्रकार हैं। 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया