डीएम व एसपी ने की , पुलिसिगं की समीक्षा !

बिसवां , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी आर०पी० सिंह ने बिसवां कोतवाली परिसर में पुलिसिगं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की, साथ ही पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
 वहीं पुलिस अधीक्षक ने पूर्व की घटनाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उप जिलाधिकारी बिसवां राम दरश राम , सी०ओ० बिसवां सुशील कुमार सिंह,  सर्किल (सकरन, रेउसा व तंबौर) के थानाध्यक्ष व दारोगा और बीट कांस्टेबल भी बुलाए गए थे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया