रामा भारी में कवि सम्मेलन का आयोजन कल

रिपोर्ट (वहाजुद्दीन ग़ौरी)
बिसवां (सीतापुर) बिसवां के ग्राम रामा भारी में कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी 12 मार्च को होगा। मिली जानकारी के अनुसार बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय मे होने वाला उक्त विराट  सम्मेलन रात्रि 8 बजे से होगा।  
जो बाबा छोटेलाल स्मृति समारोह के अंतर्गत राष्ट्रीय कवि संगम व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।  कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव मुख्य अतिथि रहेंगे व ठहाका अनिल बांके, हास्य कवि लखनऊ का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 19 कवियों को काका बैसवारी, बांकेलाल मिश्र लाल, पं चतुर्भुज शर्मा, मंगल सिंह मंगल, लवकुश दीक्षित, चंद्र शेखर सिंह चंद, डा. श्यामसुंदर मिश्र मधुप, रामलाल सारँग, दिनेश मिश्र राही, डा. गणेश दत्त सारस्वत, रजनीश मिश्र दुखिया, अफसर बिसवानी, गजराज सिंह यादव अमर, रामकृष्ण संतोष, श्रीकांत शर्मा कान्ह,  बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी, रामनाथ जलोटा बब्बू स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त एक वरिष्ठ नागरिक पुरुष को बाबा छोटेलाल स्मृति सम्मान, महिला को लक्ष्मी देवी स्मृति सम्मान, लंबी चोटी धारी को बाबा रामऔतार दास स्मृति सम्मान, पत्रकार को अनीता देबी मौर्य स्मृति सम्मान, कार्यक्रम सहयोगी व समाजसेवी को शत्रोहन लाल मौर्य स्मृति सम्मान व गंगा देवी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

कवि सम्मेलन में लखनऊ, लखीमपुर, बहराइच, उत्तराखंड, बाराबंकी, हरदोई, आगरा, अयोध्या, उन्नाव सीतापुर आदि जनपदों से बड़ी संख्या में कवि व कवयित्रियों को आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी संयोजक कमलेश मौर्य मृदु राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। श्री मृदु ने सभी क्षेत्रवासियों से समारोह को सफल बनाने का अनुरोध किया है। उक्त रिपोर्ट सिराज टाइम्स हेतु हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी ने दी है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया