समाज मे फैली बुराइयों एवं असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करें !

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास खंड सकरन के प्राथमिक विद्यालय साण्डा-2 में आयोजित जन जागरूकता अभियान, शपथ समारोह के चौपाल में प्रधानाध्यापक मनीष वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। समाज मे फैली बुराइयों एवं असामाजिक तत्वों से डटकर मुकाबला करें। समाज में जहां पुरुषों को स्वतंत्रता है वहीं महिलाओं को भी आजादी दी है लेकिन सामाजिक मर्यादाओं को लांघकर नहीं । 


इस दौरान बच्चों की ओर से पोस्टर प्रदर्शनी के जरिये बच्चे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, लिंग भेद बाल अधिकार के प्रति जागरूक करने का काम किया। इस दौरान शिक्षिका स्वाती सिंह, अर्चना यागिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावक एवं बालिकाएं मौजूद रहीं (सिराज टाइम्स न्यूज़)

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज