दहेज की माँग करने वाले डाकू सिफ्त इंसान हैं
कच्छ अंजार, गुजरात (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात राज्य के कच्छ अंजार में बने जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में शेख़ मरियम का निकाह पढ़ाने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी पहुँचे। शेख़ मरियम वही लड़की है जो 2002 गुजरात दंगो में लावारिस 14 घंटे की नवजात मिली थी, जिसकी परवरिश जमीयत चिल्ड्रेन विलेज में ही हुई थी, वहाँ ही उनका सब कुछ है।
आपको बता दें 2002 गुजरात दंगों के समय सैकड़ों बच्चे ऐसे थे जो अपने माँ बाप से बिछड़ गए थे या उनके माँ बाप दंगे में मारे गए! ऐसे बच्चों के लिए जमीयत ने एक विलेज बनाने का प्लान बनाया जिसके लिए गुजरात के एक व्यापारी 'नवीन चन्द्र भाटिया' ने 13 एकड़ ज़मीन जमीयत को दान करी! वहाँ जमीयत ने चिल्ड्रेन विलेज के साथ -साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल, कालेज, मकतब एंव इंस्टीट्यूट की स्थापना की। सैकड़ों बच्चों को जमीयत ने पढ़ा-लिखाकर शादी करके अपने पैर पर खड़ा किया। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के इस कदम को 'जिगर वेलफेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी' ने सराहनीय बताया है।