बिसवां में 1 वर्ष से बंद रेलगाड़ियां फिर पटरी पर'
- विधायक महेंद्र सिंह यादव ने की थी मांग
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज का दिन बिसवां वासियों के लिए बहुत ही खास है। कोविड 19 की महामारी के चलते विगत एक वर्ष से बंद चल रही रेलगाड़ियों को धीरे धीरे फिर से शुरू करने का फैसला आला अधिकारियों द्वारा लिया गया है।पहली रेलगाड़ी नम्बर 05093 गोरखपुर से सीतापुर जंक्शन के लिए 9 मार्च को सुबह 6 बजे चलेंगी जो गोण्डा जंक्शन 10 बजकर 40 मिनट पर ,बुढ़वल 12 बजकर 34 मिनट 13 बजकर 24 मिनट महमूदाबाद अवध 13 बजकर 55 मिनट पर बिसवां रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए 15 बजकर 5 मिनट सीतापुर जंक्शन पहुचेंगी।
वही दूसरी तरफ सीतापुर से रेलगाड़ी नम्बर 05094 जो 15 बजकर 45 मिनट पर गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।जो 16 बजकर 27 मिनट बिसवां ,17 बजे महमूदाबाद 17 बजकर 55 मिनट पर बुढ़वल,19 बजकर 35 मिनट गोण्डा ,22 बजे बस्ती होकर दूसरे दिन भोर में 1 बजकर 15 मिनट पर गोरखपुर पहुचेंगी।
यह एक्सप्रेस गाड़िया प्रतिदिन सभी स्टेशनों पर ठहराव करते हुए एक्सप्रेस किराए के साथ चलेंगी।ट्रेन चलने से जनता मे खुशी की लहर दौड़ गयी।
मालूम हो कि जनता का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे उच्चाधिकारियों से भेंटकर गाड़ियां चलवाये जाने की मांग की थी।