हमारा संविधान स्त्री और पुरुष को समान अधिकार देता है : उपजिलाधिकारी

बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) देश के सर्वांगीण विकास के लिए महिला का सशक्त होना आवश्यक है और महिला के सशक्त होने के लिए उसका शिक्षित होना आवश्यक है । अतः हम सभी को लड़की और लड़के को समान रूप से मानते हुए समान शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि हमारा संविधान स्त्री और पुरुष को समान अधिकार देता है । उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  तहसील बिसवां सभागार में उपजिलाधिकारी बिसवां राम दरश राम ने कहीं। तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए नारी को काफी सशक्त होने की आवश्यकता है जिसके लिए हमे चाहिए कि हम सभी समाज की हर बालिका और महिला के साथ वही व्यवहार करें जो हम अपनी माँ , बहन ,बेटियो को सम्मान देते है । रेंजर सी के पांडेय ने कहा की हम सभी को अपने लड़को से आने जाने एवं दिनचर्या की प्रतिदिन समीक्षा करनी चाहिए जिससे महिला पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सकता है । कार्यक्रम का सफल संचालन लेखपाल नीलेश यादव ने किया ।


 कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों लेखपाल अंकिता वर्मा, अनिता, नीतू सिंह, विनीत भारती, स्टाफ नर्स पूजा यादव , महिला आरक्षी दीपिका राघव,सफाई कर्मी उर्मिला,बीएलओ अंजली कश्यप,नीतू वर्मा,समूह संगिनी प्रतिमा सिंह आदि को एवं महिला खातेदारों गोमती देवी, मुशीर जहाँ, सर्वेश कुमारी,प्रिया वर्मा,प्रीति वर्मा,कमरुन्निशा आदि एवं पट्टेदार रेशमी भारती, को खतौनी देकर ,उपजिलाधिकारी रामदरश राम व तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया । कार्यक्रम को लेखपाल रामदास गुप्ता, छात्राओ ने भी सम्बोधित किया । इसके बाद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण भी किया (सिराज टाइम्स न्यूज़)

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया