लगातार तीसरी बार जुफर फारूकी बने चेयरमैन
लखनऊ/सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लम्बे समय से यू०पी० सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। आज चुनाव के नतीजे आते ही वोटरों ने चैन की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुफर फारूकी समाजवादी पार्टी समर्थित इमरान माबूद खान को करारी शिकस्त दी है।