Posts

Showing posts from April, 2021

ज़ियाउद्दीन ग़ौरी की अहलिया का हुआ इंतेकाल!

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) चिड़ीमारी टोला निवासी  ज़ियाउद्दीन ग़ौरी ( चूड़ी वाले )की अहलिया का आज दोपहर  को इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाजे़ की नमाज और तदफीन बाद नमाज़े इशा खल्लास पीर (गुलजार शाह)  कब्रिस्तान में होगी। मरहूम की मगफिरत के लिए दुआएं की जा रही है। लोगों में शोक देखा जा रहा है।

थाना बिसवां में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग आयोजित

Image
 रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर।  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव २०२१ के दृष्टिगत थाना बिसवां में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी, बीडीसी पद प्रत्याशी व ग्राम पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों की मीटिंग आयोजित की गई। कोतवाली परिसर में  नवागत एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ बिसवां सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।  इस मौके पर  कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु अवगत कराया गया साथ ही आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन न करने एवं चुनाव शांतिपूर्वक कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में  प्रभारी निरीक्षक बिसवां   इंद्रजीत सिंह चौहान ने भी शांति बनाये रखने की अपील की। 

रहमतों और बरकतों का महीना है रमजा़न : मौ० आसिम इक़बाल नदवी

Image
● सब्र के साथ समाज के गरीब और जरूरतमंदों के साथ  हमदर्दी का महीना है ।             रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर :  यूं तो रमजान का पूरा महीना मोमिनो के लिए खुदा की तरफ से अज़मत, रहमत और बरकतों से  लबरेज़ है । लेकिन अल्लाह ने इस मुबारक महीने को  तीन अशरों में तक़सीम किया है। पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है।  1 से 10 रमजान अर्थात पहले अशरे में खुदा की रहमत नाजिल होती है।  रमजान का चांद नजर आते ही शैतान कैद कर लिया जाता है। जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोजख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं । अल्लाह तआला अपनी रहमत से  गुनाहगारो को अज़ाब से निजात देते हैं। नेक काम के सवाब मे 70 गुना इज़ाफ़ा कर दिया जाता है।  रसूल अकरम स०अ०स० ने फरमाया कि अगर लोगों को मालूम हो जाए कि रमजान क्या चीज है तो मेरी उम्मत साल के 12 महीने रमजान होने की तमन्ना करेगी।  रमजान का महीना रहमत व बरकत वाला है।  हर मर्द बच्चे औरत और बूढ़े रोजे के साथ नमाज-  तरावीह में मशगूल रहते हैं । पहला अशरा खत्म और दूसरा अशरा शुरू होने वाला है। माहे रमजान को नेकियों का मौसम ए-  बहार  कहा गया है । यह इस्लामी  कैलेंडर का न

सभासद मो० सईद के वालिद का हुआ इंतेकाल

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) वार्ड मंगरहिया बाजार से सभासद मो० सईद के वालिद जमाल अहमद उर्फ मुन्ने का आज दोपहर 12 :30 पर इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाजे़ की नमाज और तदफीन बाद नमाज़े असर खल्लास पीर (गुलजार शाह)  कब्रिस्तान में होगी। मरहूम की मगफिरत के लिए दुआएं की जा रही है। लोगों में शोक देखा जा रहा है। 

कोविड प्रोटोकॉल के तहत करें इबादत : इमाम ईदगाह

Image
    रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी बिसवां, सीतापुर। इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने रमज़ान के मद्देनजर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि रमजा़नुल मुबारक का बाबरकत महीना चल रहा है वही नवरात्र भी चल रहे हैं , ऐसे मौकों पर हर तरफ भीड़ भाड़ नजर आ रही है,  लेकिन हमें इस दौरान बहुत ही सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।  हम लोग इस तरह इबादत करें कि अल्लाह पाक राजी़ व खुश हो जाएं और कोरोनावायरस (कोविड-19) की इस वबा को पूरी दुनिया से दूर कर दें। इसके लिए सरकार ने हमें नई गाइडलाइंस जारी किया है ,जब हम पूरी तरह हुकूमत की गाइडलाइंस का अनुसरण करेंगे। तो हम सेहतमंद रहेंगे जब सेहतमंद रहेंगे तो आगे अच्छी तरह से इबादात होते रहेंगे।  श्री नदवी ने आगे कहा कि हम अनावश्यक भीड़ ना लगाएं , मास्क का प्रयोग करें , भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं , मस्जिदों में जाने से पूर्व हाथों को सेनेटाइज़ कर लें,  5-5 की तादाद में जाएं । मस्जिदों में मास्क का प्रयोग करें ।आगे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान हमें एक दूसरे के साथ हमदर्दी भी करनी है।

मस्जिदों में मास्क हुआ अनिवार्य!

Image
ज़िम्मेदारों की यह पहल सराहनीय  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोरोना वायरस (कोविड -१९) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुस्लिम धार्मिक विद्वान सख्त दिखाई दे रहे हैं। जिले के सभी कस्बों सहित गांवों के इमामों की उक्त पहल को लोगों ने खूब सराहा है।  'नो मास्क नो एंट्री' की तर्ज पर मस्जिदों की कमेटियां दृढ़ हैं।   आपको बता दें कि गत जुमे की नमाज़ में बिना मॉस्क के आने वाले नमाजियों को मास्क बांटे गये, साथ ही अपील की गई कि कोरोना वायरस की इस वबा से हम सबको बचना चाहिए। 23 सालों से सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाली सामाजिक संस्था "जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी " ने  मस्जिदों में मास्क की अनिवार्यता को अच्छी पहल बताया है।

सामाजिक संस्था ने बांटे मास्क!

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सामाजिक संस्था प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी ख़ुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी के जिम्मेदारों ने राजधानी में मुफ़्त  रीयूज़ेबिल मास्क का वितरण किया।  सोसायटी ने चौक सब्ज़ी एवं फल मंडी तथा डालीगंज मे लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक किया, साथ ही मुफ़्त रीयूज़ेबिल मास्क का वितरण भी किया।

छोड़ के नफ़रत एक रहें सब गुलशन

Image
शानदार मुशायरा आयोजित किया गया         रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी खैराबाद ,सीतापुर। कस्बे के हफ़्सा मैरिज हॉल में  मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में और उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से एक शानदार मुशायरा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ० अज़ीज़ खैराबादी ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैराबाद हाजी जलीस अंसारी ने शिरकत की। श्री अंसारी ने कहा कि लंबे समय के बाद, शहर में मुशायरा आयोजित करने के लिए सोसायटी और उर्दू अकादमी के सचिव एस रिजवान को धन्यवाद देता हूं।  इस मौक़े पर माने - जाने समाजसेवी व मुबल्लिग़ दारुल उलूम नदवतुल उलेमा , मुफ़्ती आफ़ताब आलम नदवी की उपस्थिति ने मुशायरे में जान डाल दी। श्री नदवी ने उर्दू की उपयोगिता को बताते हुए हम्द व नात के कवियों को प्रोत्साहित किया। उक्त संस्था के अध्यक्ष अकबर अली ने कवियों, अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत करते हुए,  सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक डॉ०  मख़मूर काकोरवी थे, मुशायरे में इरफ़ान लखनवी, तशना आज़मी,सलीम ताबिश, मुईद रहबर, इकबाल अकरम वारसी मजाज़ सुल्ता