शानदार मुशायरा आयोजित किया गया रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी खैराबाद ,सीतापुर। कस्बे के हफ़्सा मैरिज हॉल में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में और उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सहयोग से एक शानदार मुशायरा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ० अज़ीज़ खैराबादी ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खैराबाद हाजी जलीस अंसारी ने शिरकत की। श्री अंसारी ने कहा कि लंबे समय के बाद, शहर में मुशायरा आयोजित करने के लिए सोसायटी और उर्दू अकादमी के सचिव एस रिजवान को धन्यवाद देता हूं। इस मौक़े पर माने - जाने समाजसेवी व मुबल्लिग़ दारुल उलूम नदवतुल उलेमा , मुफ़्ती आफ़ताब आलम नदवी की उपस्थिति ने मुशायरे में जान डाल दी। श्री नदवी ने उर्दू की उपयोगिता को बताते हुए हम्द व नात के कवियों को प्रोत्साहित किया। उक्त संस्था के अध्यक्ष अकबर अली ने कवियों, अतिथियों और श्रोताओं का स्वागत करते हुए, सोसायटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के संयोजक डॉ० मख़मूर काकोरवी थे, मुशायरे में इरफ़ान लखनवी, तशना आज़मी,सलीम ताबिश, म...