मस्जिदों में मास्क हुआ अनिवार्य!
ज़िम्मेदारों की यह पहल सराहनीय
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोरोना वायरस (कोविड -१९) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुस्लिम धार्मिक विद्वान सख्त दिखाई दे रहे हैं। जिले के सभी कस्बों सहित गांवों के इमामों की उक्त पहल को लोगों ने खूब सराहा है। 'नो मास्क नो एंट्री' की तर्ज पर मस्जिदों की कमेटियां दृढ़ हैं।
आपको बता दें कि गत जुमे की नमाज़ में बिना मॉस्क के आने वाले नमाजियों को मास्क बांटे गये, साथ ही अपील की गई कि कोरोना वायरस की इस वबा से हम सबको बचना चाहिए। 23 सालों से सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाली सामाजिक संस्था "जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी " ने मस्जिदों में मास्क की अनिवार्यता को अच्छी पहल बताया है।