कोविड प्रोटोकॉल के तहत करें इबादत : इमाम ईदगाह

   रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर। इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने रमज़ान के मद्देनजर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि रमजा़नुल मुबारक का बाबरकत महीना चल रहा है वही नवरात्र भी चल रहे हैं , ऐसे मौकों पर हर तरफ भीड़ भाड़ नजर आ रही है,  लेकिन हमें इस दौरान बहुत ही सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है। 

हम लोग इस तरह इबादत करें कि अल्लाह पाक राजी़ व खुश हो जाएं और कोरोनावायरस (कोविड-19) की इस वबा को पूरी दुनिया से दूर कर दें।
इसके लिए सरकार ने हमें नई गाइडलाइंस जारी किया है ,जब हम पूरी तरह हुकूमत की गाइडलाइंस का अनुसरण करेंगे। तो हम सेहतमंद रहेंगे जब सेहतमंद रहेंगे तो आगे अच्छी तरह से इबादात होते रहेंगे।
 श्री नदवी ने आगे कहा कि हम अनावश्यक भीड़ ना लगाएं , मास्क का प्रयोग करें , भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं , मस्जिदों में जाने से पूर्व हाथों को सेनेटाइज़ कर लें,  5-5 की तादाद में जाएं । मस्जिदों में मास्क का प्रयोग करें ।आगे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान हमें एक दूसरे के साथ हमदर्दी भी करनी है।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज