थाना बिसवां में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग आयोजित
रिपोर्ट : वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव २०२१ के दृष्टिगत थाना बिसवां में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी, बीडीसी पद प्रत्याशी व ग्राम पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों की मीटिंग आयोजित की गई। कोतवाली परिसर में नवागत एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ बिसवां सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।
इस मौके पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु अवगत कराया गया साथ ही आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन न करने एवं चुनाव शांतिपूर्वक कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक बिसवां इंद्रजीत सिंह चौहान ने भी शांति बनाये रखने की अपील की।