Posts

Showing posts from May, 2021

कोरोना में बुजुर्गों का साया हमारे सरों से उठ रहा है : मो० आरिफ़ नगरामी

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) वरिष्ठ पत्रकार , लेखक और समाजसेवी मो० आरिफ़ नगरामी ने सिराज टाइम्स समूह के उप संपादक वहाजुद्दीन ग़ौरी को एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि कोरोना  वायरस के हालिया और खतरनाक दौर में जिस तरह मुअम्मिर अफराद के साथ साथ इल्म व दानिश के चिरागों का बुझ जाना बेहद तकलीफ देह है जिससे इस समाज में एक खला पैदा हो चुका है और इसके नतीजे में एक बडे जेहनी जजबाती और नफसियाती बोहरान का शिकार हो सकते हैं । वाजेह रहे कि दुनिया में निजा़में कुदरत की अताकरदा बेशकीमत नेअमतों की कद्र अफजाई का सलीका हमने अपने बुजुर्गों से सीखा हे और हमारे बुजुर्गों ने अपने बुजुर्गों से सदहा साल से नस्ल दर नस्ल सीखने और सिखाने और जिन्दिगी को बेहतर बनाने का यह अमल जारी और सारी है। हमारे बुजुर्ग हमारी जिन्दिगी के हर मरहले मेें हमारी रहनुमाई और सरपरस्ती करते रहते है। इसके पसेेपुश्त उनका एक ही मकसद होता है कि नई नस्ल उन परेशानियों और मुशकिलात से न दो चार हों जिनसे हमारा साब्का पडा। हमारे बुजुर्ग हमारी रहनुमाई और सरपरस्ती के साथ साथ जेहनी फिक्री और अखलाकी तरबियत भी करते है। इस तरबियत पर हमारे मुस्तकबिल की ज...

वसीम रिज़वी इस्लाम ही नहीं परन्तु पूरी इंसानियत हेतु खतरा : डॉ० अम्मार अनीस नगरामी

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कुरान मजीद 1400 साल पूर्व नबी करीम स० अ० वस० पर नाजि़ल हुआ था। जिसमें किसी भी तरह की कमी या ज्यादती या तरतीब व तब्दील में कोई गुंजाइश नहीं क्योंकि कुरान की हिफाजत की जिम्मेदारी अल्लाह पाक ने अपने पास रखी है जिसका जीता- जागता उदाहरण कुरान मजीद में खुद मौजूद है, , जिस का तर्जुमा : कुरान करीम को हमने नाजिल किया और हम ही इसकी हिफाजत करेंगे। वसीम मलऊन को अरबी तो क्या कोई अन्य भाषा भी नहीं आती। वह इस तरह की बातें करके अपनी घटिया सोच बता रहा है, क्योंकि वह स्वयं और दूसरों के मफाद के लिए ऐसी हरकतें करता रहता है, वह पागल, दीवाना हो चुका है। उक्त विचार डा० अम्मार अनीस नगरामी, जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी ने अपने एक अख़बारी बयान में कही। वसीम मुरतद की ऐसी गतिविधियों के पीछे एक बहुत बड़ी साजिश है। जो केवल हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी इस्लामी दुनिया में मुसलमानों के नाम को बदनाम कर रहा है । आगे श्री नगरामी ने कहा कि कुरान मजीद एक आसमानी किताब है जिसमें एक भी लफ्ज़ को बदलने हेतु सोचने को अल्लाह के अज़ाब को दावत देना है। भविष्य में भी वसीम जैसे मुर...

निघासन पुलिस ने शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी

Image
निघासन, खीरी (सिराज टाइम्स न्यूज़) अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद यहां के प्रशासन ने अपनी समझ-बूझ दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में निघासन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत त्रिकौलिया ग्राम में पुलिस प्रशासन ने छापा मारा है। जिसमें अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।  मिली जानकारी के अनुसार मौके पर 450 लीटर अवैध शराब व उपकरण बरामद हुए। लगभग 10,000 लीटर लहन नष्ट किया गया। वहीं पांच लोगों तुरंत हिरासत में ले लिया गया।

मन्दिर निर्माण में किन्नर रेखा ने 51000 रु० दिये

Image
संडीला, हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) मीरनगर अजीगवां के मनकामेश्वर मंदिर के निर्माण में किन्नर रेखा गुरु ने ५१००० रु की नकदी जिम्मेदारों को दी है। आपको बता दें कि  रेखा गुरू, इन दिनों लगातार चर्चा में हैं, वह कोरोनावायरस (कोविड-19) काल में जरूरतमंदों की खूब मदद कर रही है। किन्नर रेखा गुरु ने दान देते समय कहा कि इस महामारी में किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मुझसे संपर्क सकता है।   कमेटी के जिम्मेदारों ने किन्नर रेखा गुरु को बधाई  दी और उनका स्वागत किया । साथ ही  निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली रेखा गुरू, को हमेशा ऐसे फूलों की तरह हमेशा मुस्कुराते रहें इस तरह की दुआएं दी गई। उक्त अवसर पर ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, बंसीलाल, और पप्पू सिंह अर्कवंशी, चेतराम मौर्या, पूर्व प्रधान श्यामानंद,नंदा यादव, बाबूकोटेदार, मंदिर कमेटी संरक्षक अनीता बागी आदि उपस्थित रहे ।  

88 परिवारों को पहुंचाई राहत

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोरोना काल के दौरान कई महीनों से प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी खुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी लोगों की मददगार बनी हुई है। बताते चलें कि संस्था ने कोविड व रमज़ान के अवसर पर समाज के जरूरतमंदों,आर्थिक रुप से पिछड़े सभी वर्ग के लोगो को राशन किट दिए। उक्त सामाजिक संस्था के महासचिव सज्जाद नगरामी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि इस मुश्किल वक्त मे हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक राशन पहुँचाने की बड़ी ज़िम्मेदारी थी, क्योंकि घर मे बैठे लोगों के सामने खाने की और रोजमर्रा के घरेलू सामान की सबसे ज़्यादा  ज़रुरत थी। हमारी टीम की कोशिशों  और सोशल मीडिया की मदद से लखनऊ और आस पास के लगभग 88 परिवारों ने अपनी परेशानी से सोसाइटी को रूबरू करवाया , और उनको राशन और अन्य ज़रुरत का सामान दिया गया।  सज्जाद नगरामी ने कहा कि हमारी संस्था हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है , और इस मुश्किल वक्त मे जो भी मुमकिन होगा हमारी सोसाइटी उसको करने को तैयार है । आगे श्री नगरामी ने बताया कि सबसे खुशी की बात ये है कि मदद ज़रूरतमंदो तक बिना किसी भेदभाव के पहुंची क्योंकि भ...

योगी आदित्यनाथ को इस बार सबक सिखाएगी जनता : अवस्थी

Image
संडीला हरदोई। हमारे संवाद सूत्र के अनुसार अंशु अवस्थी अधिवक्ता कांग्रेस प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने अपने एक बयान में कहा है कि   2017 में उत्तर प्रदेश के नौजवानों से रोजगार का वादा था,शिक्षामित्रों अनुदेशकों से स्थाई समायोजन का वादा था, सब झूठा निकला, उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा नहीं बची जिसका पेपर में लीक हुआ और उत्तर प्रदेश में अपराध की जो हालत हुई है, सभी ने देखा है, कि लगातार अपराध दर अपराध बढ़ते चले गए, जेलों के अंदर हत्याएं होती चली गई। उक्त जानकारी हमारे संवाद सूत्र नूरुद्दीन ने दी।  

कोविड-19 मे किन्नर रेखा ने इंसानियत की मिसाल कायम की

Image
संडीला, हरदोई।  हमारे संवाद सूत्र के अनुसार  किन्नर समुदाय की रेखा गुरु, ने कोविड-19 करोना काल में जरूरतमंद लोगों की भरपूर मदद कर एक इंसानियत की एक जिंदा मिसाल कायम की है।  रेखा गुरु, ने कस्बे के मोहल्ला हरिजन सराय, काजी सराय, हिजडन सराय, मंगल बाजार, व माकुम कुआँ, आदि में रहने वाले गरीब परिवार 150, घरों में 5, किलो आटा, 5, किलो चावल,आधा किलो दाल, आधा किलो सरसों का तेल,1, किलो चीनी, और 100, रूपये नगद सहित दैनिक उपयोग की चीजे बटवांई कहां कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों का रोजगार छिन गया है। ऐसे में आगे आए और जरूरतमंद लोगों की मदद करें बताया कि राशन व अन्य सामान मुहैया कराने के साथ ही,जरूरतमंदो को आर्थिक मदद भी दी जा रही है, यह सिलसिलां निरंतर जारी रहेगा, उन्नाव में अभ्युदय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों में जरुरतमंदो की मदद के लिए कदम बढ़ाये है, संस्था ने एक दर्जन से अधिक परिवारों को एक सप्ताह से अधिक का चावल, तेल, सब्जी, आटा, आलू,अचार, व बिस्कुट, बटवाया, और  गांव में कई गरीब परिवारों की लड़कियों और लड़को की शादी में किन्नर रेखा गुरु, ने दहेज़ का पूरा सामान भी अपनी तरफ से दि...

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

संडीला , हरदोई। संडीला थाना के अंतर्गत मोहल्ला हरिजन सरांय में 13 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार,   22 मई को समय 4 बजे नाबालिक लड़की , घर से बिना किसी को कुछ बताएं कही अचानक चली गयी है, पिता अपनी पुत्री के बारे में लगातार पता करता रहा पता चला है, कि युवक सावन पुत्र कनक कुमार, ग्राम गागू पुर थाना संदना जिला सीतापुर, जो गायब नाबालिक मोहल्ला के स्थित अपनी बुआ फूल केसरी पत्नि राजेंद्र कुमार के घर आता जाता है, लड़की के घरवाले सावन के ऊपर पूरा शक कर रहे हैं। परिवार वालों का आरोप है कि 9125954801 सावन का मोबाईल नंबर उस दिन से लगातार बंद है।

कामना से युद्ध हो गया, चित्तभाव शुद्ध हो गया

Image
बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) महात्मा बुद्ध जन्मोत्सव  के रूप में साहित्य सृजन संस्थान के बैनर तले ई- समारोह आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  संदीप मिश्र सरस ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि डॉ विद्यासागर मिश्र  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीप्ति गुप्ता ने किया  इस मौके पर डॉ विद्यासागर मिश्र  ने सुनाया, "गन्ना,गेहूं,सरसों व धान और मक्का जैसी, फसलों को उपजाता यहां का किसान है। तैतीस करोड़ देवी देवताओं वाला देश, कहलाता इसीलिये भारत महान है।।"  साहित्यकार संदीप मिश्र सरस ने पढ़ा, "कामना से युद्ध हो गया। चित्तभाव शुद्ध हो गया। पंचशील सूत्र धारकर, रोम रोम बुद्ध हो गया। कवि रामकुमार सुरत ने अपने शानदार काव्य पाठ में पढ़ा, "उम्र भर दूध जिनको पिलाते रहे, क्या पता था ग़रल ही उगल जाएंगे। हांथ भी मुस्कुराकर मिलाते रहे, क्या पता था हमें ही निगल जाएंगे।।" आयोजन में शिवेंद्र मिश्र शिव रामदास रतन, हरिश्चंद्र गुप्त, आनन्द खत्री, विजय रस्तोगी, शिवप्रताप सिंह चौहान,  सहित कई साहित्यकार उपस्थित रहे।

विधायक ने नि:शुल्क राशन का वितरण किया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्राम पंचायत बिसवां देहात मे क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव व आपूर्ति निरीक्षक संजय यादव ने कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरित किया। उक्त अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार का उद्देश्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के साथ - साथ समाज के सबसे निचले स्तर तक  पंहुचाना । कोरोना के समय   लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए संबंधित को आदेश दिया।  बताते चलें कि सरकार द्वारा नि: शुल्क प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूँ और 2 किलो किग्रा० चावल का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान उचित दर विक्रेता मीना देवी, संदीप शुक्ला , अंग्रेजी शिक्षक होली राम यादव आदि मौजूद रहे।

दबंगों ने महिला को मारी गोली

Image
        रिपोर्ट : अज़ीम ग़ौरी रामापुर , खीरी। लखीमपुर सदर कोतवाली के अन्तर्गत दबंगों द्वारा एक महिला को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर सदर कोतवाली की रामापुर चौकी के गांव मुस्लिम नगर में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने महिला को गोली मार दी। महिला को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल लखीमपुर भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।                           सांकेतिक : दृश्य

विधायक ने तीन माह का राशन निःशुल्क बांटा

Image
संडीला , हरदोई। विकासखंड कोथावां के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गौरी व ग्राम बहादुरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विधायक रामपाल वर्मा एवं क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने राशन वितरित किया। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को 3 माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराए जाने एवं जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, अभियान चलाकर उनके राशन कार्ड बनाते हुए उन्हें तत्काल राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। उक्त जानकारी नूरुद्दीन ने दी।

संस्था अध्यक्ष ने बांटी कोरोना संबंधित दवाएं व उपकरण

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) राजधानी की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी खुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी ने कोरोनावायरस से जूझ रहे मरीजों को राहत पहुंचाई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त संगठन की अध्यक्ष निशात नगरामी ने होम आइसोलेटेड आठ मरीजों को आक्सीमीटर,   स्टीम इन्हेलर,  थर्मामीटर और संबंधित दवाओं का वितरण किया। यह वह मरीज हैं जो रोज कमाने - खाने वाले हैं।  इस मौकेे पर श्रीमती नगरामी ने कहा कि  अल्लाह के करम से अब सभी लोग कोरोना को हराकर जिंदगी की तरफ़ आगे बढ़ने को तैयार हैं । कोरोना से जंग मे हमारी टीम की ये छोटी सी कोशिश है।

संस्था के कोऑर्डिनेटर ने किया रक्तदान

Image
चंडीगढ़ ।  ईडन हॉस्पिटल चंडीगढ़ में दाख़िल 62 वर्षीय महिला हेतु लुधियाना के ब्लड कोऑर्डिनेटर जगदीप सिंह की कयादत में चंडीगढ़ की ब्लडसेवक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष 'राकेश शर्मा'  संस्था के मोहाली कोऑर्डिनेटर शुभम सिंगला रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए, परन्तु देर रात सुविधा न होने के कारण दूसरे दिन को शुभम सिंगला अपना प्लेटलेट्स दान करने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 पहुंचे और रक्तदान कर एक अनजान महिला के लिए लम्बी उम्र की कामना की।  ब्लड सेवक संस्था रोजाना अनजान मरीजों के लिए रक्तदान करवाती आ रही है ना जाने कितने जरूरतमंदों की जान बचाई गई है। यदि आप भी रक्तदान करना चाहते है और किसी को नया जीवन देना चाहते है तो रक्तदान करने के लिए 7340902501 इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जुड़ सकते हैं। उक्त जानकारी नूरुद्दीन ने दी।

नव निर्वाचित प्रधान ने करवाया सेनेटाइजेशन

Image
वादों को पूरा करने में अभी से जुटी ग्राम प्रधान ! संडीला , हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां एक तरफ यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचित प्रधानों व पूर्व प्रधानों के मध्य लड़ाई झगड़ों की खबरें आ रही हैं , वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित प्रधान जेबा परवीन पत्नि मुन्ना अंसारी ने कार्य भार संभालने से पहले ही कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों के बचाओ का अभी से बीड़ा उठा लिया है, और संक्रमण को काबू करने के लिए मैदान में उतर आये है।  मिली जानकारी के मुताबिक यह नवनिर्वाचित प्रधान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक संडीला ग्राम पंचायत मंहगवाा से हैं। ग्राम पचायत चुनाव में गांव के विकास कार्यों के वादों को पूरा करने में ग्राम प्रधान जेबा परवीन पत्नि मुन्ना अंसारी, समाज सेवा में अभी से जुट गए है, प्रधान की प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई एवं संक्रमण की चेन तोड़ने का बीड़ा उठाया और गांव की गली गली मे टीम बनाकर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया कहा कि आज हम सबकी जिम्मेदारी है, कि लोगो को कोविड-19 महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास करें आगे भी सेनेटाइजेशन   का कार्य चलता रहेगा गांव के लोगो को सेने...

वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को हुआ ब्रेन हेमरेज

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव , बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहे व माने-जाने वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जीलानी को को ब्रेन हेमरेज हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता  श्री जीलानी ब्रेन हेमरेज के बाद से बेहोश हैं उनके परिजन ने लखनऊ के मेदांता  हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। मशहूर अधिवक्ता श्री जीलानी के लिए परिवार वालों ने दुआ करने की अपील की है। अधिवक्ता समाज ,धार्मिक व सामाजिक रहनुमाओं, पत्रकारों में ग़म देखा जा रहा है।  वहीं सीतापुर के बिसवां निवासी व जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व सम्पादक सिराज अहमद एवं युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने लोगों से  श्री  जीलानी के लिए दुआओं की विशेष अपील की है।

कोविड रेंजर्स टीम ने बांटा खाना

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड रेंजर्स टीम ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत राजधानी के अलीगंज में 50-60 जरूरतमंदों को खाने के पैकेट्स, पानी की बोतल और मास्क वितरित किया।  इस मौके पर  कोविड रेंजर्स टीम के देवांग पांडेय ,रजत गुप्ता, कार्तिकेय अग्रवाल, पुलकित तिवारी,गुरप्रीत सिंह और आदर्श अग्रवाल मौजूद रहे । वहीं टीम के जिम्मेदारों ने कोविड  के प्रति राहगीरों को जागरूक किया।

एकीकृत कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर से ले सकते हैं मदद!

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद स्तर पर ( ICCC) एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर 24 घंटे संचालित किया गया है। ज्ञात हो कि जनसामान्य द्वारा निम्न दूरभाष पर कोरोनावायरस कोविड-19  से सम्बंधित किसी भी समस्या हेतु संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कोविड प्रभावित व्यक्तियों, जो होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनको कोई समस्या है अथवा कोई चिकित्सीय परामर्श चाहते हैं तो वो भी निम्न मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।  उक्त कन्ट्रोल सेन्टर पर अधिकारियों/चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिले में ऐसे सभी होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाए गए। प्रथम जोन में तहसील सदर को डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाया गया हैं। इस डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर का प्रभारी तहसीलदार सदर को बनाया गया है। इसके अलावा कोई भी हॉस्पिटल में खाली और फुल बेड की जानकारी इस पोर्टल  http://dgmhup.gov.in/EN/covid19bedtrack  के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।  होम आइसोलेशन वाले मरीज़  इन नम्बरों ...

मोटरसाइकिल भिड़ंत में युवक की हुई मौत

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां  थाना के अंतर्गत भोलागंज पुरैनी के बीच में स्थित प्रधान धर्म कांटा के पास दो आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत में अकबापु र निवासी नेहाल  नामक युवक की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।  फोटो - सांकेतिक

कोविड रेंजर्स ग्रुप लखनऊ ने 650 से ज्यादा लोगो की जान बचाई

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जहां एक तरफ कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर उत्तर प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के कोविड रेंजर्स ग्रुप ने एक पहल की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत 650 से ज्यादा लोगो की जान बचाई गई है और 500 से ज्यादा लोगो को जरूरतपुर्ती सामग्री वितरित की गई है। इस पहल की शुरुआत देवांग पांडेय और शुभम शर्मा ने मिलकर की थी जिसकी वजह से आज कई लोगो को एक नई जिंदगी मिली है।  कोविड रेंजर्स की टीम में अब तक लगभग 45 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए है जिसमे उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान ,गुजरात और मध्यप्रदेश में अपनी निरंतर और निस्वार्थ भावना से दिन रात कार्यरत है। इस टीम का नेतृव  दीपाली, रजत,कार्तिकेय,कुशल ,सिमरन,शोभिता ,गुरप्रीत, राशिभू ,प्रिया,शिवम,रबाब,संजू,मरियम,पुलकित,माहा,रश्मि , जेरी और अन्य ने अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे है। हर विशवसनीय सूचनाओ और आंकड़ो के आधार पर अपनी सेवायें हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है। संस्थापकों का कहना है इस विकट घड़ी में वो और उनकी पूरी टीम कोशिश कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को समय पर मदद पहुंचाई जा सके। सम...

दवाइयों से पेरीफेरल न्यूरोपैथी के लक्षणों और इससे होने वाली परेशानी को कम किया जाता है : डॉ० अब्दुल क़वी

Image
        स्पेशल : सिराज टाइम्स 'फिटनेस' लखनऊ, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज सिराज टाइम्स के 'फिटनेस' में पाठकों को न्यूरोपैथी जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत पेरीफेरल न्यूरोपैथी के बारे में विस्तृत जानकारी डॉक्टर अब्दुल क़वी (न्यूरोलॉजिस्ट - डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ) देंगें। जैसा आपको पता है कि  डॉक्टर अब्दुल क़वी किसी परिचय का मोहताज नहीं है, वह माने-जाने न्यूरोलॉजिस्ट है, उनका समय-समय पर स्वास्थ्य से संबंधित  सेवा-भाव देखने को मिलता है।  न्यूरोपैथी जागरूकता सप्ताह 09 मई से 16 मई 2021 तक मनाया जा रहा है।    क्या  है ? Peripheral Neuropathy: पेरीफेरल न्यूरोपैथी (डॉ० अब्दुल क़वी)     ✓  पेरीफेरल नर्व्स ब्रेन और स्किन, मसल्स, इंटरनल ऑर्गेन को आपस में जोड़ती हैं। ये नर्व्स ब्रेन से शरीर और शरीर से ब्रेन को मैसेज पहुंचाने का काम करती हैं और जब ये पेरीफेरल नर्व्स खराब हो जाती हैं, तो ऐसी अवस्था पेरीफेरल न्यूरोपैथी कहलाती है।  ✓ लक्षण : हाथ या पैर का सुन्न होना या झुन...

मौ0 हमज़ा नदवी के निधन पर आबिद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने वर्चुअल मीटिंग से शोक व्यक्त किया

Image
तम्बौर,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आबिद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के सचिव व आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सक्रिय सदस्य मौलाना मुहम्मद हमज़ा हसनी नदवी के गत दिनों हुए निधन पर शोक व्यक्त किया गया। क़ारी माजिद अली नदवी की अध्यक्षता मे एक वर्चुअल मीटिंग के ज़रिये  शोक सभा का आयोजन हुआ।  जिसमे नदवतुल उलेमा के कई जिम्मेदार शामिल हुये। ताज़ियती जलसे मे मास्टर अतहर खालिदी तथा मौलाना मुहम्मद हमज़ा हसनी नदवी के मृत्यु पर गहरे रंज व ग़म का इज़हार किया गया। मरहूम श्री नदवी का पूरा जीवन इस्लाम व समाज सेवा से भरपूर था। नदवतुल उलेमा को हमेशा उनकी कमी खलेगी। इस दुनिया से उनका जाना मुस्लिम समाज हेतु बहुत ही बड़ा नुकसान है। मौलाना अपने खानदान मे एक मिसाल थे, हर किसी से मुहब्बत व भाईचारगी से मिलते थे। उन्होने नदवा की जिम्मेदारियों को बखूभी निभाया। ताज़ियती जलसे मे मरहूम की मग़फिरत हेतु विशेष दुआ की गई। उक्त मीटिंग मे  मौ0 साजिद अली नदवी, मास्टर ज़ाहिद अली, डा0 शाहिद अली आदि मौजूद रहे।

सम्पादक वक़ार रिज़वी, शिक्षाशास्त्री रज़मी यूनुस, पत्रकार कौशल किशोर का कोरोना से हुआ निधन

Image
लखनऊ/सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  अवधनामा समूह के  स्वामी व सम्पादक वक़ार रिज़वी, शिक्षाशास्त्री,  इरम एजुकेशनल सोसाइटी, इरम समुह कालेजेज और दैनिक अपना अखबार के जिम्मेदार  ख्वाजा़ रज़मी यूनुस तथा उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,  पंजीकृत, के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर का कोरोना की चपेट मे आने से निधन हो गया। जिसके बाद से लखनऊ और सीतापुर के पत्रकारों  मे ग़म की लहर दौड़ गई। सीतापुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक "सिराज टाइम्स" के कार्यालय पर शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें सिराज टाइम्स के स्वामी-संपादक , जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री 'सिराज अहमद' ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार वकार रिज़वी ने पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया। वह पिछले तकरीबन एक माह से एरा मेडिकल कालेज लखनऊ में एडमिट थे।  डॉक्टरों की तरफ से उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश की गई । मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था ।  श्री अहमद ने उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन " पंजीकृत" के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर...