मौ0 हमज़ा नदवी के निधन पर आबिद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने वर्चुअल मीटिंग से शोक व्यक्त किया
- Get link
- X
- Other Apps
तम्बौर,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्रसिद्ध सामाजिक संस्था आबिद एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान मे दारूल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के सचिव व आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सक्रिय सदस्य मौलाना मुहम्मद हमज़ा हसनी नदवी के गत दिनों हुए निधन पर शोक व्यक्त किया गया। क़ारी माजिद अली नदवी की अध्यक्षता मे एक वर्चुअल मीटिंग के ज़रिये शोक सभा का आयोजन हुआ।
जिसमे नदवतुल उलेमा के कई जिम्मेदार शामिल हुये। ताज़ियती जलसे मे मास्टर अतहर खालिदी तथा मौलाना मुहम्मद हमज़ा हसनी नदवी के मृत्यु पर गहरे रंज व ग़म का इज़हार किया गया। मरहूम श्री नदवी का पूरा जीवन इस्लाम व समाज सेवा से भरपूर था। नदवतुल उलेमा को हमेशा उनकी कमी खलेगी। इस दुनिया से उनका जाना मुस्लिम समाज हेतु बहुत ही बड़ा नुकसान है। मौलाना अपने खानदान मे एक मिसाल थे, हर किसी से मुहब्बत व भाईचारगी से मिलते थे। उन्होने नदवा की जिम्मेदारियों को बखूभी निभाया। ताज़ियती जलसे मे मरहूम की मग़फिरत हेतु विशेष दुआ की गई। उक्त मीटिंग मे मौ0 साजिद अली नदवी, मास्टर ज़ाहिद अली, डा0 शाहिद अली आदि मौजूद रहे।
- Get link
- X
- Other Apps