कोविड-19 मे किन्नर रेखा ने इंसानियत की मिसाल कायम की
संडीला, हरदोई।
हमारे संवाद सूत्र के अनुसार किन्नर समुदाय की रेखा गुरु, ने कोविड-19 करोना काल में जरूरतमंद लोगों की भरपूर मदद कर एक इंसानियत की एक जिंदा मिसाल कायम की है।
रेखा गुरु, ने कस्बे के मोहल्ला हरिजन सराय, काजी सराय, हिजडन सराय, मंगल बाजार, व माकुम कुआँ, आदि में रहने वाले गरीब परिवार 150, घरों में 5, किलो आटा, 5, किलो चावल,आधा किलो दाल, आधा किलो सरसों का तेल,1, किलो चीनी, और 100, रूपये नगद सहित दैनिक उपयोग की चीजे बटवांई कहां कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों का रोजगार छिन गया है।
ऐसे में आगे आए और जरूरतमंद लोगों की मदद करें बताया कि राशन व अन्य सामान मुहैया कराने के साथ ही,जरूरतमंदो को आर्थिक मदद भी दी जा रही है, यह सिलसिलां निरंतर जारी रहेगा, उन्नाव में अभ्युदय सेवा संस्थान के पदाधिकारियों में जरुरतमंदो की मदद के लिए कदम बढ़ाये है, संस्था ने एक दर्जन से अधिक परिवारों को एक सप्ताह से अधिक का चावल, तेल, सब्जी, आटा, आलू,अचार, व बिस्कुट, बटवाया, और गांव में कई गरीब परिवारों की लड़कियों और लड़को की शादी में किन्नर रेखा गुरु, ने दहेज़ का पूरा सामान भी अपनी तरफ से दिया है, कुछ नाम नीचे दिए हैं, इन सभी को भरपूर सहयोग दिया है, रेखा गुरु, ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया हमारे यहां किसी भी धर्म का कोई भी आए उसके साथ एक ही जैसा व्यवहार करती है, रेखा गुरु, के अंदर एक गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली उन्होंने कहा यह कोई आज पहली बार मदद नहीं है, लगातार इसी तरह से पिछले 10, वर्षों से लोगों की मदद करती आ रही हैं, उनके जुनून और जज्बे की लोग सराहना कर रहे हैं, फूल कुमारी की बेटी की शादी में में किन्नर रेखा गुरु, ने पूरा दहेज़ दान में दिया था, ऐसे ही कई गरीबो की शादी में कुछ ना कुछ दान देती रहती है, चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम हो किन्नर रेखा गुरु, के लिए सब बराबर है, लगभग संडीला में पिछले 10, वर्षों से रह रही है, उनकी मदर लैंड तमिल नाडु चेन्नई की रहने वाली हैं, रेखा गुरु, के बारे में पूरी जानकारी अगली खबर सिराज टाइम्स, में प्रकाशित की जाएगी और पिछले 10, वर्षों से यूं ही लगातार सबकी मदद करती चली आ रही है,हदीजा पत्नि मोहम्मद सलमान, फूल कुमारी पत्नि राजेंद्र, विमला पत्नि विनोद, सकूरन पत्नि वशीम, पूनम पत्नि राजेश, श्रीमती पत्नि संतोष, रीना पत्नि रामफल, सुशीला पत्नि लल्लू, मिथिलेश कुमारी पत्नि मंगल, आदि लोगो की किन्नर रेखा गुरु, ने मदद की अंत में उन्होंने कहा खुशियां आपकी दुआएं हमारी, आगे बताते चलें सचिन निवासी हरिजन सराय,एक विकलांग व्यक्ति हैं, दोनों आंखों में रोशनी नहीं है, रेखा गुरु ने सचिन के इलाज के लिए बहुत कोशिश की बहुत पैसा भी खर्च किया।
उक्त जानकारी संवाद सूत्र नूरुद्दीन ने दी।