मन्दिर निर्माण में किन्नर रेखा ने 51000 रु० दिये

संडीला, हरदोई (सिराज टाइम्स न्यूज़) मीरनगर अजीगवां के मनकामेश्वर मंदिर के निर्माण में किन्नर रेखा गुरु ने ५१००० रु की नकदी जिम्मेदारों को दी है। आपको बता दें कि  रेखा गुरू, इन दिनों लगातार चर्चा में हैं, वह कोरोनावायरस (कोविड-19) काल में जरूरतमंदों की खूब मदद कर रही है। किन्नर रेखा गुरु ने दान देते समय कहा कि इस महामारी में किसी भी प्रकार की सहायता हेतु मुझसे संपर्क सकता है।
 

कमेटी के जिम्मेदारों ने किन्नर रेखा गुरु को बधाई  दी और उनका स्वागत किया । साथ ही  निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली रेखा गुरू, को हमेशा ऐसे फूलों की तरह हमेशा मुस्कुराते रहें इस तरह की दुआएं दी गई। उक्त अवसर पर ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, बंसीलाल, और पप्पू सिंह अर्कवंशी, चेतराम मौर्या, पूर्व प्रधान श्यामानंद,नंदा यादव, बाबूकोटेदार, मंदिर कमेटी संरक्षक अनीता बागी आदि उपस्थित रहे ।
 

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया