कोविड रेंजर्स ग्रुप लखनऊ ने 650 से ज्यादा लोगो की जान बचाई
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां एक तरफ कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर उत्तर प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के कोविड रेंजर्स ग्रुप ने एक पहल की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत 650 से ज्यादा लोगो की जान बचाई गई है और 500 से ज्यादा लोगो को जरूरतपुर्ती सामग्री वितरित की गई है। इस पहल की शुरुआत देवांग पांडेय और शुभम शर्मा ने मिलकर की थी जिसकी वजह से आज कई लोगो को एक नई जिंदगी मिली है।
कोविड रेंजर्स की टीम में अब तक लगभग 45 से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए है जिसमे उत्तर प्रदेश,दिल्ली,राजस्थान ,गुजरात और मध्यप्रदेश में अपनी निरंतर और निस्वार्थ भावना से दिन रात कार्यरत है। इस टीम का नेतृव दीपाली, रजत,कार्तिकेय,कुशल ,सिमरन,शोभिता ,गुरप्रीत, राशिभू ,प्रिया,शिवम,रबाब,संजू,मरियम,पुलकित,माहा,रश्मि , जेरी और अन्य ने अपना सम्पूर्ण योगदान दे रहे है।
हर विशवसनीय सूचनाओ और आंकड़ो के आधार पर अपनी सेवायें हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है। संस्थापकों का कहना है इस विकट घड़ी में वो और उनकी पूरी टीम कोशिश कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
हर विशवसनीय सूचनाओ और आंकड़ो के आधार पर अपनी सेवायें हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही है। संस्थापकों का कहना है इस विकट घड़ी में वो और उनकी पूरी टीम कोशिश कर रहे है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
सम्पूर्ण अभियान के साथ साथ काला बाज़ारी ना हो इसका भी पूर्णतया ध्यान रखा गया। उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।