88 परिवारों को पहुंचाई राहत

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोरोना काल के दौरान कई महीनों से प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस नगरामी खुशाल सिद्दीक़ी वेलफ़ेयर सोसाइटी लोगों की मददगार बनी हुई है। बताते चलें कि संस्था ने कोविड व रमज़ान के अवसर पर समाज के जरूरतमंदों,आर्थिक रुप से पिछड़े सभी वर्ग के लोगो को राशन किट दिए।

उक्त सामाजिक संस्था के महासचिव सज्जाद नगरामी ने हमारे संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि इस मुश्किल वक्त मे हमारे लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक राशन पहुँचाने की बड़ी ज़िम्मेदारी थी, क्योंकि घर मे बैठे लोगों के सामने खाने की और रोजमर्रा के घरेलू सामान की सबसे ज़्यादा  ज़रुरत थी। हमारी टीम की कोशिशों  और सोशल मीडिया की मदद से लखनऊ और आस पास के लगभग 88 परिवारों ने अपनी परेशानी से सोसाइटी को रूबरू करवाया , और उनको राशन और अन्य ज़रुरत का सामान दिया गया। 
सज्जाद नगरामी ने कहा कि हमारी संस्था हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है , और इस मुश्किल वक्त मे जो भी मुमकिन होगा हमारी सोसाइटी उसको करने को तैयार है । आगे श्री नगरामी ने बताया कि सबसे खुशी की बात ये है कि मदद ज़रूरतमंदो तक बिना किसी भेदभाव के पहुंची क्योंकि भूख का कोई मज़हब नही होता है। यदि कोई बेसहारा है तो बराए मेहरबानी वह सोसाइटी के जिम्मेदार से सम्पर्क कर सकते हैं। ऐसे लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज