सम्पादक वक़ार रिज़वी, शिक्षाशास्त्री रज़मी यूनुस, पत्रकार कौशल किशोर का कोरोना से हुआ निधन

लखनऊ/सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  अवधनामा समूह के  स्वामी व सम्पादक वक़ार रिज़वी, शिक्षाशास्त्री,  इरम एजुकेशनल सोसाइटी, इरम समुह कालेजेज और दैनिक अपना अखबार के जिम्मेदार  ख्वाजा़ रज़मी यूनुस तथा उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,  पंजीकृत, के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर का कोरोना की चपेट मे आने से निधन हो गया। जिसके बाद से लखनऊ और सीतापुर के पत्रकारों  मे ग़म की लहर दौड़ गई। सीतापुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक "सिराज टाइम्स" के कार्यालय पर शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें सिराज टाइम्स के स्वामी-संपादक , जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री 'सिराज अहमद' ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार वकार रिज़वी ने पत्रकारिता को एक नया आयाम दिया। वह पिछले तकरीबन एक माह से एरा मेडिकल कालेज लखनऊ में एडमिट थे।  डॉक्टरों की तरफ से उन्हें बचाने की हर मुमकिन कोशिश की गई । मगर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था । 

श्री अहमद ने उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन " पंजीकृत" के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर की कोरोना  हुए निधन निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय किशोर तकरीबन 8 वर्षों तक उक्त यूनियन के अध्यक्ष थे, और आई जे यू के वाईस प्रेसिडेंट भी रह चुके थे। उन्होंने नेशनल हेराल्ड/नवजीवन अखबार से पत्रकारिता की शुरूआत की और 50 वर्षों तक  पत्रकारिता की सेवा की थी। वहीं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार सिराज अहमद ने  शिक्षाशास्त्री,  इरम एजुकेशनल सोसाइटी, इरम समुह कालेजेज और दैनिक अपना अखबार के जिम्मेदार  ख्वाजा़ रज़मी यूनुस के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय यूनुस संघर्षशील व्यक्ति थे। विदित हो कि उक्त निधन पर लोगों में शोक देखा जा रहा है। इसी क्रम में सीतापुर स्थित निशान पब्लिकेशंस, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत समेत तमाम पत्रकार संगठनों के कार्यालयों में शोक सभा हुई। शोक संवेदना प्रकट  करने वालों में मुख्य रूप से लखनऊ से इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, प्रसिद्ध अधिवक्ता जफरयाब जीलानी, अवामी सालार के संपादक मसूद आलम जीलानी, जि़याउल कय्यूम जीलानी,मो० इलियास, डॉ अब्दुल कवी न्यूरोलॉजिस्ट - लोहिया अस्पताल लखनऊ, डॉक्टर जै़ग़म, बज़्मी यूनुस, फैज़ी यूनुस, सैफी यूनुस, तारिक अहमद - अपना अखबार, मौलाना साजिद नदवी, मौ० माजिद नदवी, पत्रकार नज़म अहसन, डॉक्टर मुंतजि़र कायम, डॉ० दाऊद अहमद, इंजीनियर सज्जाद नगरामी, उर्दू अकादमी के सचिव एस रिजवान, एस्ट्रल एजुकेशनल सोसाइटी से शाईंदा किदवई, गुफरान किदवई, कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद नईम, ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के जिम्मेदार डा० अम्मार नगरामी, अब्बाद नगरामी, डॉक्टर आरिफ नगरामी, निशात नगरामी , एसएन लाल, मूसी रजा वसी हैदर, मंसूर अली, मरहूम के छोटे भाई नज़र मेहंदी, शकील रिजवी, सईद अहमद अख्तर अली सीतापुर से सलाहुद्दीन
 अंसारी, वरिष्ठ संपादक पदम कांत शर्मा प्रभात, हरिराम अरोरा, वहाजुद्दीन ग़ौरी, चंद्रगुप्त श्रीवास्तव, अलमास अंसारी, राजेश मिश्रा, रामचंद्र वर्मा, मोहम्मद कैफ अंसारी, अशोक यादव, आर के यादव, डॉ० अम्मार रिजवी, पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री यूपी , मीसम रिज़वी, अजमत अली ,  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष , राजेश , महामंत्री, रमेश शंकर पांडे , कोषाध्यक्ष , आलोक चौहान संघर्षी, निर्मल कांत शुक्ला,  सरदार रविंदर सिंह अनुराग शर्मा नरेंद्र भारद्वाज ,मधुसूदन शर्मा, सुधीर गुप्ता, शशिकांत पांडे लक्ष्मीकांत पाठक, , विशाल शुक्ला, सुरेन्द्र सक्सेना गौरव शुक्ला, गीता शर्मा ,अनिल शर्मा ,राधा किशन रावत सुधीर दिक्षित ,मदन गोपाल रावत ,हामिद शाह फरीदी प्रदीप शर्मा, अशोक उपरेती चमन सिंह, गोविन्द वर्मा , अवधेश विश्वकर्मा आदि हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया